Wednesday, September 25, 2019

टीवी पर 6 साल बाद होगी आमना शरीफ की वापसी, कसौटी में निभाएंगी कोमोलिका का किरदार

टीवी डेस्क.साल 2003 में डेली शोप 'कहीं तो होगा' में कशिश गरेवाल का रोल निभाने वाली आमना शरीफ अब कोमोलिका के रोल को निभाने वाली हैं। हिना खान के शो छोड़ने के बाद से इस कैरेक्टर का प्लेस खाली था। अब आमना इसमें अपनी एक्टिंग से रंग भरती नजर आएंगी। यह बात खुद आमना ने कन्फर्म की है।

एक्टर के तौर पर लिया चैलेंज :आमना ने बताया कि अपनी पर्सनल लाइफ को फिर से जीने के लिए यह ब्रेक लेना जरूरी था। यह मेरे लिए आसान होगा कि मैं अपने कम्फर्ट जोन में रहकर किसी लव स्टोरी से ही वापसी करूं, लेकिन एक एक्टर के तौर पर यह मेरे लिए सही नहीं। अपने फैन्स को हमेशा एक सरप्राइज देना सही है। इसलिए जब मुझे कोमोलिका का रोल ऑफर हुआ तो मुझे पता चल गया कि यही वह है जो एक्टर के तौर पर मेरे लिए बड़ा चैलेंज होगा।

एकता कर रहीं हैं हिना को मिस : एकता कपूर ने भी हिना की कोमाेलिका के तौर पर एंट्री का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हम तुम्हें मिस कर रहे हैं कोमो, तुम अद्भुत थीं। जल्द हीहम कुछ बड़ा करेंगे। अब कोमो कौन ...? शो की नई कोमोलिका यानी आमना को 6 सालपहले आए टीवी शो 'एक थी नायिका' में देखा गया था।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kahiin To Hoga fem Aamna Sharif confirmed playing Komolika in Kasautii Zindagii Kay after hina khan


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2lENIlz

No comments:

Post a Comment