Saturday, September 28, 2019

डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी छोड़ 'डांस दीवाने' में पहुंचे थे विशाल, विजेता बन बोले- अब अपना घर बनवाऊंगा

टीवी डेस्क (किरण जैन). जमशेदपुर के विशाल सोनकर ने डांसिंग रियलिटी शो 'डांस दीवाने' का दूसरा सीजन अपने नाम कर लिया है। शनिवार को हुए ग्रैंड फिनाले में उन्हें शो का विजेता घोषित किया गया। प्राइज के रूप में उन्हें 15 रुपए की धनराशि मिली है। 23 साल के विशाल पहले फ़ूड डिलीवरी ब्वॉय थे। लेकिन शो में हिस्सा लेने के लिए उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी थी। दैनिक भास्कर से बातचीत में विशाल ने अपने इस सफर और भविष्य की योजना पर बात की।

  1. मुझे टेक्निकल डांस नहीं आता था, लेकिन इस शो के जरिए मैं वह सीख गया। यकीन नहीं हो कि मैंने 'डांस दीवाने' का खिताब जीत लिया है। इसके लिए मैंने बहुत मेहनत की थी, जो रंग लाई। मैं फ़ूड डिलीवरी ब्वॉय था, इसलिए डांस प्रैक्टिस की करने का मौका नहीं मिलता था। जब पता चला कि इस शो के ऑडिशन चल रहे हैं तो मैंने भी किस्मत आजमाई। मैं मुंबई राउंड के लिए चुन लिया गया, जिसे मैंने क्लियर किया और शो में पहुंच गया।

  2. तीनों जजेस ने मुझे बहुत प्रोत्साहित किया। लेकिन शशांक (खेतान) सर ने मुझे फाइनेंशियली भी बहुत सपोर्ट किया है। मेरी मां को आर्थराइटिस था और हमारे पास उनके इलाज के लिए पैसे नहीं थे। तब शशांक सर ने हमें बहुत मदद की, जिसके चलते अब मां एकदम ठीक है। माधुरी दीक्षित ने भी मुझे बहुत प्रोत्साहित किया। वे मेरे परफॉर्मेंस पर सीटी बजाती थीं तो काफी कॉन्फिडेंट महसूस करता था।

  3. मैंने 15 लाख रूपए जीते हैं, जिससे सबसे पहले खुद का घर बनाना चाहता हूं। अभी मैं किराए के घर में रहता हूं। इसके अलावा, जहां मैं रहता हूं, वहां कई टैलेंटेड लोग हैं। लेकिन उन्हें सही प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता। ऐसे जरूरतमंदों लिए मैं एक एकेडमी बनाना चाहता हूं।

  4. घर की जिम्मेदारियों के चलते मैं अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाया था। मेरे पापा अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनका एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद परिवार को सपोर्ट करने के लिए मुझे पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी। मैं अपनी बहन को खूब पढ़ाना चाहता हूं। उसका हर सपना पूरा करना चाहता हूं। मौका मिला तो खुद भी फिर से पढ़ाई शुरू करूंगा।

  5. अब मैं कोरियोग्राफर बनना चाहता हूं। टीवी पर कई डांसिंग रियलिटी शो आने वाले हैं। कोशिश करूंगा कि उनमें से किसी में बतौर कोरियोग्राफर आ सकूं और अपना करियर इसी दिशा में आगे बढ़ा सकूं। मेरा सपना रणवीर सिंह और श्रद्धा कपूर को कोरियोग्राफ करने का है। उम्मीद है कि यह एक दिन पूरा होगा।

  6. मैं जमशेदपुर कभी नहीं छोड़ना चाहता। वहां रहकर अपने और मुझसे जुड़े हर व्यक्ति के सपनों को पूरा करने की कोशिश करूंगा। साथ ही जमशेदपुर के बाकी लोगों के लिए भी कुछ करना चाहता हूं।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      \'डांस दीवाने 2\' के विनर विशाल सोनकर।


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mAnBwN

No comments:

Post a Comment