बॉलीवुड डेस्क.2018 में कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते का सीक्वल बनाने की घोषणा हो चुकी है। डायरेक्टर मिलाप मिलन जावेरी की फिल्म में इस बार जॉन के अपोजिट दिव्या खोसला कुमार नजर आएंगी। दिव्या ने फिल्म में अपनी एंट्री को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी 2 अक्टूबर 2020 कोकन्फर्म कर दी गई है।
अगले साल होगी रिलीज : फिल्म का प्रोडक्शन भूषण कुमार,कृष्ण कुमार, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी करने वाले हैं। फिल्म 2020 में गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी। मिलाप मिलन जावेरी अपनी आने वाली फिल्म 'मरजावां' की रिलीज के बाद 'सत्यमेव जयते-2' पर काम शुरू करेंगे।
45 करोड़ में बनी थी फिल्म : साल 2018 में 15 अगस्त को रिलीज हुई सत्यमेव जयते का बजट महज 45 करोड़ था। फिल्म् का लाइफ टाइम कलेक्शन 88.15 करोड़ रहा। फिल्म में जॉन के साथ मनोज बाजपेयी, आयशा शर्मा, अमृता खानविलकर भी थीं। फिल्म में नोरा फतेही का आइटम नंबर दिलबर खासा पसंद किया गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2nfuhAo
No comments:
Post a Comment