Tuesday, September 24, 2019

81 साल की वहीदा करना चाहती हैं स्कूबा डाइविंग, ट्विंकल ने उम्र याद दिलाई तो बोलीं- तो क्या हुआ?

बॉलीवुड डेस्क. 81 साल की एक्ट्रेस वहीदा रहमान का कहना है कि वे स्कूबा डाइविंग करना चाहती हैं। उन्होंने यह खुलासा ट्विंकल खन्ना के शो 'ट्वीक इंडिया' के लिए दिए स्पेशल इंटरव्यू में किया। दरअसल, ट्विंकल ने एक्ट्रेस से पूछा था कि उनकी बकेट लिस्ट में क्या बाकी बचा है? जवाब में वहीदा ने कहा, "स्कूबा डाइविंग करना चाहती हूं।" वहीदा का जवाब सुन ट्विंकल हैरान रह गईं।

ट्विंकल ने याद दिलाई उम्र

वहीदा का जवाब सुनने के बाद ट्विंकल ने उन्हें उनकी उम्र याद दिलाई। उन्होंने कहा, "आप स्कूबा डाइविंग करना चाहती हैं, वो भी 81 साल की उम्र में?" इस पर वेटरन एक्ट्रेस ने कहा, "तो क्या हुआ।" इसके बाद ट्विंकल ने उनके साथ हाय फाइव शेयर करते हुए कहा, "आई लव यू मैम।"

ट्विंकल ने की वहीदा की तारीफ

ट्विंकल ने वहीदा से बातचीत की क्लिप ट्विटर पर शेयर करते हुए उनके जज्बे की तारीफ की है। उन्होंने लिखा है, "उनकी स्प्रिट से प्यार हो गया।"

##

'ट्वीक इंडिया' ट्विंकल का टॉक शो है, जो 30 सितंबर को लॉन्च होगा। इस शो की घोषणा ट्विंकल ने बेटे आरव के जन्मदिन (15 सितंबर) पर की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वहीदा रहमान और ट्विंकल खन्ना।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2miRYas

No comments:

Post a Comment