Sunday, September 29, 2019

शुरू हुआ विवादित रियलिटी शो का 13वां सीजन, अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला बने पहले कंटेस्टेंट

टीवी डेस्क. विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन का प्रीमियर रविवार (29 सितंबर) रात हुआ। सलमान खान ने अपनी फिल्म 'भारत' के गाने 'स्लो मेशन में' पर डांस करते हुए शो में एंट्री ली। उन्होंने प्रीमियर को फर्स्ट डे फर्स्ट शो की बजाय फास्ट डे फास्ट शो का नाम दिया। उनके मुताबिक, इस बार का सीजन पिछले सीजंस के मुकाबले फास्ट होगा। सलमान ने बताया की शो का फिनाले चार सप्ताह में होगा। लेकिन यह इसका अंत नहीं होगा, बल्कि यह 15 सप्ताह तक जारी रहेगा।

पहले कंटेस्टेंट बने सिद्धार्थ शुक्ला

सलमान ने सबसे पहले शो के 5 मेल कंटेस्टेंट्स का परिचय कराया। इनमें पहली से एंट्री सिद्धार्थ शुक्ला की हुई। सिद्धार्थ को सीरियल 'बालिका वधु' में कलेक्टर शिव का रोल किया है। वे फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में नजर आ चुके हैं।

सिद्धार्थ के बाद कॉमेडी फिल्मों और रियलिटी शोज के राइटर सिद्धार्थ डे, स्प्लिट्स विला विनर और अभिनेता पारस छाबड़ा, अनु मलिक के भाई और म्यूजिक कम्पोजर अबू मलिक और जम्मू-कश्मीर बेस्ड मॉडल (जो कई नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड्स के लिए काम कर चुके हैं) असीम रियाज शो के कंटेस्टेंट बने।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bigg Boss 13 Grand Premiere Update: Salman Khan Introduced The Contestant To Audience


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mGNB9M

No comments:

Post a Comment