बॉलीवुड डेस्क.कमल हासन की फिल्म'इंडियन 2' के बारे में लम्बे समय से खबरेंआ रही थीं। निर्देशक शंकर की इस फिल्म के दोनों प्रोड्यूसर्स लाइका फिल्म और करुणामूर्ति अपने बैनर अयंगर फिल्म्स के तहत इसको को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। 1996 में आई 'इंडियन' की सीक्वल फिल्म इंडियन-2 की इनीशियल रिलीज डेट 14 अप्रैल 2020 रखी गई है।
खबरों की मानें तो लाइका ने एक पुलिस शिकायतमें कहा है कि करुणामूर्ति नेउनको बिना बताएकुछ अलग प्रोजेक्ट्स शुरू किएहैं और इस वजह से इंडियन-2पर काम रुक सकता है।इनसब लीगल इश्यू के कारण कोई भी कामनहीं रुकाहै।कमल हासन इस समय बिग बॉस तमिल के तीसरे सीजन की शूटिंगकर रहे हैं।उसके साथ वे डेट्स एडजस्ट करके इंडियन-2कीशूटिंगभी आंध्र प्रदेश के राजमुद्रीमें कर रहे हैं।उन्होंने इस महीने ही फिल्म की शूटिंग शुरू की है।शूटिंग अगले 20 दिन तक चलेगी।तो फिल्म पर काम रुकने की बातें सरासर गलत है।"
दो साल पहले हुई थी घोषणा : इंडियन-2का ऐलान दो साल पहले हुआ था और इस फिल्म पर पिछले साल काम शुरू होना था लेकिन कुछ कारणों से वहसमय पर शुरू नहीं हो पाया।शुरुआत में भी खबरें थीं किशायदफिल्म पर काम रुक जाएगा। लेकिननिर्माताओं ने फिल्म का शूट जनवरी में शुरू किया। इसके बाद अगस्त में रकुल प्रीत सिंह के साथ फिर एक बार शूट शुरू हुआ और अब कमल इसके लिए शूट कर रहे हैं।इसका अनुमानित बजट 200 करोड़ है। फिल्म में कॉमेडियन विवेक सीबीआई ऑफिसर का रोल निभाते नजर आएंगे। वहीं एएम रत्नम भी फिल्म से बाहर हो चुके हैं।
ये होगी स्टार कास्ट : रकुल और कमल के अलावा इस फिल्म में काजल अग्रवाल, सिद्धार्थ, विद्युत जामवाल भी हैं जो विलेन का रोल निभा रहे हैं।कहा जा रहा है किज्यादा वीएफएक्स वर्कके चलते यह फिल्म निर्देशक और निर्मातामें प्रदर्शित करने का सोचा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mlsxFF
No comments:
Post a Comment