Thursday, September 26, 2019

यूएस आर्मी की चेतावनी, टॉड फिलिप्स की फिल्म 'जोकर' की स्क्रीनिंग पर हो सकती है हिंसा

हॉलीवुड डेस्क.अमेरिकी सेना ने अपने कमांडर्स को चेतावनी जारी की है कि टॉड फिलिप्स और जोआक्विन फॉनिक्स की फिल्म 'जोकर' की स्क्रीनिंग के वक्त हिंसा फैलने का खतरा है। फोर्ट सिल ओकाहोमा स्थित मिलिट्री बेस द्वारा जारी मेमो को प्रचलित एयरफोर्स के फेसबुक पर यूजर्स शेयर कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एफबीआई के साथ काम करने वाली टेक्सास ज्वाइंट क्राइम इन्फॉर्मेशन सेंटर ने इस बात का पता लगाया है कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान मास शूटिंग जैसी घटना की आशंका है।

फेसबुक से हटा दी गई पोस्ट : हालांकि बाद में इसे फेसबुक पेज से डिलीट कर दिया गया। यूएस आर्मी की क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन कमांड के पब्लिक अफेयर्स चीफ क्रिस्टोफर ग्रे ने बयान देते हुए कहा- किसी विशेष स्थान या स्थल पर खतरे का संकेत देने वाली किसी भी जानकारी के बारे में पता नहीं। ग्रे ने कहा वास्तविक जानकारी टेक्सास के जन सुरक्षा विभाग से आएगी। जिसे बाद में सोशल मीडिया में पोस्ट किया जाएगा।

इसलिए विवादों में घिरी जोकर : इस फिल्म की आलोचना की जा रही है, क्योंकि इसमें एक ऐसे व्यक्ति के प्रति सहानुभूति भरा नजरिए पेश किया गया है, जो अकेलेपन के नाम पर बंदूक से हिंसा फैलाता है। 2012 में द डार्क नाइट फिल्म के प्रदर्शन के दौरान कोलोराडो के अरोरा में एक सिनेमाघर में एक बंदूकधारी ने भीड़ पर गोलिया चलाई थीं। इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों ने वॉर्नर बर्दर्स को खुला खत लिखा है। इस खत में गन वॉइलेंस फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की अपील की गई है।

7 साल पहले हुई थी ऐसी ही घटना :इसके पहले कोलोराडो के ऑरोरा में जुलाई 2012 में फिल्म 'द डार्क नाइट राइसेस' के स्क्रीनिंग पर भी गोलियां चली थीं। जिसमें 12 लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे। न्यूज वेबसाइट एबीसी7 की खबर के अनुसार'जोकर' की स्क्रीनिंग को लेकर भी4 अक्टूबर कोसंभावित शूटिंग के बारे में एक खुफिया बुलेटिन के जरिए चेतावनी मिली थी। भारत में यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
US Army warns of mass shooting threats online linked to Todd Phillips Next Joker movie


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2lZrElG

No comments:

Post a Comment