Thursday, September 26, 2019

ऋषि कपूर को तो उम्मीद भी नहीं थी कि कभी कैंसर भी हो सकता है- अनूप जलोटा

किरण जैन, मुंबई.भजन सिंगर अनूप जलोटा जल्द ही IAWA (इनोवेटिव आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन) के कैंसर अवेयरनेस इनीशिएटिवसे जुड़ने वाले हैं। इस इनिशिएटिव के द्वारा वे कैंसर से जुड़े हर बातें आम लोगों तक पहुचाएंगे। बातों ही बातों में उन्होंने ऋषि कपूर से हुई मुलाकात का भी जिक्र किया।

  1. कैंसर को मैंने बहुत नजदीक से देखा हैमेरे मित्रों को, जितने दिन डॉक्टरने उन्हें कहा उतने दिन वह रहे और फिर चले गएऔर वह भी उनको उम्मीद नहीं थी बस हल्की सी खांसी आती थी और जब ज्यादा होने पर चेक कराया तो डॉक्टर ने बताया उनके पास सिर्फ6 महीने की बचे हुए हैं।और ये सुनकर उसी दिन से वो बीमार हो गए, उनकी हिम्मत टूट गई।तो मैं यही चाहता हूंकिये बीमारी किसी को न हो।अब कैंसर के सेल्सतो सभी मेंहोते हैं तो हमें अपने आप को कुछ इस तरह तंदरुस्त रखना हैकिये बीमारी न हो।

  2. अभीकुछ दिन पहले मैंऋषि कपूर से मिला।तब तक वेकाफी ठीक हो चुके थे। तबउन्होंने मुझसेकहा थाकिअब मैं ठीक हो चुका हूंऔर जल्द ही मुंबई आकर शूटिंग भी शुरू करूंगा और ऐसा ही हुआ।वह ठीक भी हो गए और शूटिंग भी शुरू कर दी है।इसीलिए अगर समय से पता लग जाए तो इस मर्जका इलाजमुमकिन है।

  3. ऋषि कपूर ने मुझसेकहा कि उन्हें तो इस बात की उम्मीद भी नहीं थी किउनके शरीर को ये बीमारी कभी लग भी सकती है और अब जब यह हो गई है तो मुझे इससे बचना है और उन्होंने अपने आप को बचाया। उनकी फैमिली ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया और वो बिलकुल ठीक होकर अपने घर लौट आएऔर अपना काम भी शुरू कर दिया है।

  4. मैंने उनसे यही कहा की वह आगे से अपने स्वास्थ्यका ध्यान रखें।उन्होंने कहा किवह अच्छी तरह अपना ध्यान रखेंगे, योगा पर ज्यादा फोकस करेंगे। जिसकी मुझे पूरी उम्मीद भी है।

  5. मैं बहुत सारे कैंसर पीड़ितों से मिलतारहता हूंउनके लिए फंडइकट्‌ठाकरता हूं।हर साल हम लोग बहुत बड़ा प्रोग्राम करते हैं जिसका नाम है खजाना। जिसके जरिएहम पैसे जोड़तेहैं और कैंसर मरीजों को दे देते हैं। 'खजाना' को मैंने, पंकज उधास और तलत अजीज, हम तीनों ने मिलकर शुरू किया है जिसे 17साल हो गए हैं। जिसकी टिकट 5000 रुपये की होती है। शो इतना पॉपुलर हैं की शो से पहले ही इसकी सारी टिकटेंबिक जाती हैंऔर गजल कॉन्सर्ट से जो भी फंड आताहैउसे मैं रेखा सप्रू जो कैंसर मरीजों केलिए एनजीओ चलाती हैं,उन्हें सब दे देते हैं। कोई एक पैसा नहीं रखता और ये हम 17सालों से करते आ रहे हैं।

  6. मुझे तो ये खबर भी सुनाई गईथी किबिग बॉस वाले मुझे होस्ट बनाना चाहते हैं।पर अभी तक कोई खबर आईनहीं हैतो हो सकता हैं मुझे एक मेहमान के तौर पर बुलाया जाए। सलमान की जगह बतौर होस्ट टीआरपी बढ़ाने के सवाल पर अनूप कहते हैं-'मेरी टीआरपी तो सबने देखी ही है। जो वहांपर सबसे ज्यादा थी। तो मेरे बाहर आते ही टीआरपी गिर क्यों गई।'

  7. ऐसा बिलकुल नहीं था चाहने वाले सिर्फ मुझे ही देख रहे थे। और जब मैं बाहर आया तो टीआरपी काफी गिर गईथी जबकि सलमान तो वहीं के वहीं थे। तो अगर मैं सलमान की जगह होस्ट बनकर आया तो टीआरपी डबल हो जायेगी।

  8. जी नहीं,क्योंकि हम सब अपने अपने कामो में इतने बिजी हैं किमुलाकात नहीं हो पाईहै। पर इतना है किअगर वह लोग मुझे होस्ट ले लें तो उनकी टीआरपी डबल हो जायेगी।

  9. नहीं कोई बदलाव नहीं हैजो पहले काम करता था अभी भी वही करता हूं। वैसे ही शोज करते हैं। बस गजल सुनने वालों की संख्या बढ़ गईहै।

  10. इस बार भीखिलाड़ीकाफी अच्छे हैं। इस बार का सीजन भी अच्छा चलेगा और अगर मुझे बुला लें तो और अच्छा होगा।

    DBApp



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Anup Jalota Talikng About Rishi Kapoor Bigg boss and Salman khan


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2nHudti

No comments:

Post a Comment