Tuesday, April 28, 2020

कामवाली की कहानी सुनकर कृति सैनन ने 11वी क्लास में लिखी थी घरेलू हिंसा पर कविता, सुनाते हुए निकल आए आसूं

लॉकडाउन के बाद से ही देश में घरेलू हिंसा के मामले काफी बढ़ गए हैं। इस विषय पर चिंता जाहिर करते हुए एक्ट्रेस कृति सैनन ने महिलाओं से जागरुक होने की अपील करते हुए एक भावुक कविता सुनाई है। इस कविता को कृति ने 11वी क्लास में लिखा था जो अब भी उन्हें मुंह जुबानी याद है। अपनी कविता सुनाते हुए कृति काफी भावुक हो गई थीं।

कृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट सेकविता सुनाते हुए वीडियो शेयर किया है। इसमें कृति ने बताया है कि ये कविता उन्होंने काफी पहले 11वी क्लास में लिखी थी मगर क्योंकि वो इसके बारे में काफी सोचती हैं इसलिए उन्हें ये अब तक याद है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ये हार्ट ब्रेकिंग हैं किलॉकडाउन पीरियड में देश में घरेलू हिंसा के केस दोगुने हो गए हैं। इनमें से 700 केस पंजाब के हैं। और ये वो हैं जिन्हें रजिस्टर करवाया गया है। सोचिए अब तक कितने ऐसे हैं जिनकी शिकायत तक नहीं करवाई गई होगी। अपने लिए खड़े हो जाओ। ये ठीक नहीं है कि कोई आपको फिजिकली तकलीफ दे। चाहे जो भी वजह हो ये ठीक नहीं है'।

बचपन में कामवाली भी हो चुकी है घरेलू हिंसा का शिकार

कृति ने वीडियो में इस भावुक कविता को लिखने के पीछे की कहानी बताई है। उन्होंने कहा, 'मैंने इस कविता को तब लिखा जब एक दिन हमारी हाउस हेल्पर मेरी मां को अपनी कहानी बता कर रो रही थी। उन्होंने बताया कि किस तरह उनके पति शराब पीकर उनपर हाथ उठाते थे'। अपनी हाउस हेल्पर की कहानी सुनकर कृति ने कविता तैयार की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kriti Sanon get emotional while reciting her poem on domestic violence, she wrote this in 11th class


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bNEhoS

No comments:

Post a Comment