Monday, April 27, 2020

अनुपम खेर ने वीडियो कॉल पर की मां से बात, भाई से बोले- कैमरा कहां लेकर जा रहा है पजामे की तरफ यार

लॉकडाउन के बीच एक्टर अनुपम खेर ने सोमवार को अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे वीडियो कॉल से अपने छोटे भाई राजू खेर और मां दुलारी देवी से बात करते नजर आए। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि मेरा भाई परफेक्ट कैमरामैन नहीं है इसलिए बातचीत के दौरान मुझे उसकी दाढ़ी, पर्दे और दरवाजे भी दिख गए। उन्होंने बताया कि अमेरिका से आने के बाद वे अब तक मां से नहीं मिले हैं। वीडियो में वे अपनी मां का हालचाल पूछते नजर आए।

इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'दुलारी दर्शन- मेरा भाई राजू खेर जाहिर तौर पर सबसे अच्छा कैमरामैन नहीं है। लेकिन इस लॉकडाउन के समय में मां के मुस्कुराते चेहरे की एक झलक बेहतरीन ऊर्जा का संचार कर देती है। वैसा ही एक वीडियो ये है, जहां पहले मैंने अपने भाई की दाढ़ी देखी, फिर पर्दे व दरवाजे और सबसे आखिरी में दुलारी को देखा। मैं भारत वापसी के इतने दिनों बाद अभी तक भी मां से नहीं मिल सका हूं, वो सच में बेहद प्यारी है। #दुलारीरॉक्स'

वीडियो में अनुपम ने पूछा मां का हाल

अनुपम ने जो वीडियो शेयर किया उसमें वे अपने भाई से कहते हैं, 'माताजी कहां है। तब राजू कहते हैं, 'वो अंदर हैं, पर्दा बंद किया हुआ है। एक मिनट छुप के दिखा रहा हूं, वो क्या कर रही हैं।' फिर अनुपम कहते हैं, 'अभी सिर्फ दाढ़ी नजर आ रही है राजू, थोड़ा दूर रख कैमरा अपने आप से। अंधेरे में जा रहा है तू क्या?'

अनुपम बोले- 'राजू तू कैमरा कहां लेकर जा रहा है पजामे की तरफ यार'

आगे राजू कहते हैं, 'मां दिख रही है?' तो अनुपम उनसे कहते हैं, 'हम्म दिख रही है, वो तुलसी दास देख रही है या शिर्डी के साईं बाबा देख रही है? तल्लीन है। तू डिस्टर्ब नहीं कर सकता इस समय।' फिर उनके भाई अंदर जाते हैं, और मां से बात करवाते हैं, इसी बीच कैमरे का एंगल बिगड़ जाता है, तो अनुपम कहते हैं, 'राजू तू कैमरा कहां लेकर जा रहा है पजामे की तरफ यार, थोड़ा इधर कर ना। ये तूने क्या किया है सत्यानाश।' इसके बाद मोबाइल कैमरे की पोजिशन ठीक होने पर अनुपम मां से कहते हैं, 'क्या हाल हैं माताजी। साईं बाबा देख रही हैं, अच्छा, आपको काफी मजा आता है इसे देखने में। आप ठीकठाक हो? देखो-देखो-देखो आप। अच्छा बाय।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अनुपम खेर अमेरिका से आने के बाद से अबतक अपनी मां से नहीं मिले हैं, इसलिए उन्होंने उनसे वीडियो कॉल पर बात की। (फोटो/वीडियो साभारः अनुपम खेर के सोशल मीडिया अकाउंट से)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bL905V

No comments:

Post a Comment