लॉकडाउन के दौरान अर्चना पूरन सिंह अपने फैमिली वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपनी मजेदार बातों से फैंस को जमकर एंटरटेन कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अपनी मां और बेटे के साथ फलों के राजा 'आम' को लेकर बात करती दिखीं। इस वीडियो में जब वे अपनी मां से पूछती हैं कि मैं कितने आम खाती हूं तो वे बताती हैं कि, तू एकबार में दो किलो तक आम खा जाती है।
वीडियो को शेयर करते हुए अर्चना ने लिखा, 'आज की गार्डन गपशप बहुत 'आम' थी और बहुत 'खास' भी। आम सिर्फ फल नहीं है, बल्कि ये तो 'आम' है। इसका अपनी खुद की श्रेणी है। #लॉकडाउन2020 #क्वारैंटाइनलाइफ #मडआइलैंडलाइफ' अर्चना अपने परिवार के साथ मुंबई के मड आईलैंड इलाके में स्थित बंगले में रहती हैं।
मां से अर्चना बोलीं- आपकी मेहनत रंग लाई
वीडियो में मां और बेटे के साथ घर में बने गार्डन में मौजूद अर्चना कहती हैं, 'हां मां ये आम ऊपर से थोड़ा पीला हो गया है। मां आपकी मेहनत रंग लाई है। आप ही ने तो करवाया है ये सब, इन आमों पर अखबार लपेटवाए हैं।'
तभी उनकी मां कहती हैं, 'अगर तीन आम के पेड़ कहीं लगा दो तो, तुम्हें कभी जरूरत ही नहीं पड़ेगी कहीं से आम खरीदकर लाने की।' तो अर्चना कहती हैं, 'मॉम आपको पता है ना हम लोग कितने आम खाते हैं? आप बताओ कितने आम खाती हूं मैं?' तब उनकी मां कहती हैं, 'तू एक बखत में दो किलो खा लेती है।' फिर अर्चना कहती हैं, 'मेरे राज मत खोलो मेरी मां।' इसके बाद उनकी मां कहती हैं, 'ये गलत बात थोड़ी ना है, आम खाना तो बहुत अच्छी बात है, इसका मतलब टेस्ट है बढ़िया।'
परमीत को पसंद नहीं आम खाना
अब अर्चना अपने बेटे आयुष्मान से कहती हैं, तुम दूसरे ऐसे शख्स हो जिसे आम बेहद पसंद हैं, तो वो कहता है, 'मुझे आम पसंद है इसलिए मैंने उन्हीं के रंग के कपड़े पहन रखे हैं।' इसके बाद अर्चना वहां से गुजर रहे अपने पति परमीत सेठी से पूछती हैं, 'सेठीजी आपको पसंद हैं आम?' तो वो कहते हैं अति पसंद, तभी उनका बेटा बोलता है 'झूठ, उनके लिए आम भी अन्य फलों की तरह एक फल है।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VJE4xq
No comments:
Post a Comment