Monday, April 27, 2020

बिपाशा बसु ने वीडियो शेयर कर बताया क्या है संतुलन, बोलीं- यह जीवन के लिए सबसे जरूरी है

लॉकडाउन टाइम में जहां सेलेब्स अलग-अलग ढंग से अपने फैन्स और फॉलोअर्स को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए मोटिवेट कर रहे हैं। वहींबिपाशा बसु ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे किसी बुक का एक पीस पढ़ती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में जीवन और संतुलन की परिभाष बता रही हैं।

वीडियो में बिपाशा कह रही हैं-संतुलन हमारे कोर में है। वह नेतृत्व करता है।यह हमें तब रास्ता दिखाता है जब हम अपने दिल की सुनते हैं।संतुलन जीवन के लिए सबसे जरूरी है। इसे जरूर सुनें। इसे दिल में रखेंऔर अपने रास्ते चलें। रिमाइंडर जो जीवन हमें देता है उसे देखते रहें। वे हमारे आस-पास ही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bipasha Basu shared Lockdown Mantra with video and told balance is most important for life


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aGuejR

No comments:

Post a Comment