लॉकडाउन के बाद से ही सड़क में लावारिस घूम रहे जानवरों को खाना और पानी नहीं मिल पा रहा है। इस गर्म मौसम में ऐसे जानवरों की मदद करने के लिए पानीपत एक्टर अर्जुन कपूर ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने अपनी ब्रांडेड क्लोसेट को सेल पर डालते हुए फंड रेज करने में अपनी मदद दी है। सेल सामने आते ही उनके कई कीमती कपड़े, जूते और अन्य सामान बिक चुके हैं
अर्जुन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी क्लोसेट सेल की जानकारी देते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा, 'जब हम अपने घरों में हैं तो हमें उन जानवरों को नहीं भूलना चाहिए जो बाहर हैं। उन्हें सच में हमारी जरुरत है। तो मैंने अपनी छोटी सी मदद के साथ वर्ल्ड फॉर ओल फाउंडेशन की मदद करने का सोचा है। हमनें बाहर फंसे जानवरों को खाना और पानी देने का सोचा है। इसके लिए मैं अपनी क्लोसेट के कुछ पीस को सेल पर डाल रहा हूं जिन्हें मैंने खास आपके लिए चुना है। इस सेल से हम मुंबई के लावारिस जानवरों की मदद करेंगे'।
अर्जुन कपूर के क्लोसेट से कपड़ों, जूतों, चश्मों और कैप को सॉल्ट स्काउट की वेबसाइट पर डाला गया है। अर्जुन के फैंस ने भी फंड रेज करने के लिए उनका सामान खरीदना शुरू कर दिया है जिसके चलते कई प्रोडक्ट सोल्ड आउट हो चुके हैं। इन सामान को अर्जुन ने इनकी असल कीमत से भी कम में सेल पर डाला है। इसके पहले दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा जैसे कई सितारे अपनी वॉरड्रोब के सामान की सेल कर चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aIhJ7t
No comments:
Post a Comment