एक्टर अनुपम खेर ने अपने बचपन यानी बिट्टू के साथ अपनी मुलाकात का तीसरा एपिसोड रविवार को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया। जिसमें एकबार फिर बिट्टू ने उनका खूब मजाक उड़ाया। वीडियो में नोकझोंक के बाद वो अनुपम से कहता है कि मैं तो इसलिए देसी हूं, क्योंकि मैं ऐसा ही हूं, लेकिन तू तो ना देसी है और ना ही परदेसीहै।
इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, 'अनुपम से बिट्टू की मुलाकात- जब मैं इन वीडियोज को बनाता हूं तो एक अभिनेता के रूप में मैं सबसे कठिनाई का अनुभव करता हूं। लेकिन आसान काम कौन करना चाहता है। मुझे दोनों से प्यार है। हां #बिट्टू को #अनुपम का मजाक उड़ाते देखकर बहुत अच्छा लगता है। हम सभी के अंदर अपना-अपना मूल रूप आज भी विद्यमान हैं, जो शुद्ध, वास्तविक और मिलावट रहित हैं। एकाध बार अंदर के बिट्टुओं से भी मिलते रहना भी बहुत आवश्यक है। ये जमीन से जोड़े रखतेहैं। इसलिए देखें, हंसें, सीखें और साझा करें। #WhenBittuMeetsAnupam #ActingClassForMe'
अनुपम ने शवासन को कहा डैडासन
वीडियो में अनुपम और बिट्टू दोनों ही वर्कआउट के बाद आकर सोफे पर बैठ जाते हैं और एक-दूसरे से पूछते हैं कि क्या क्या किया। तो अनुपम बताते हैं कि उन्होंने अपर बॉडी समेत कुछ अन्य एक्ससाइज की है, वहीं बिट्टू बताता है कि उसने कुछ ब्रीदिंग एक्सरसाइज और प्राणायाम किया है। तब अनुपम बताते हैं कि हां..हां.. मुझे याद है कि दादाजी हमें सिखाया करते थे, ब्रीदिंग.. ब्रीदिंग.. ब्रीदिंग.. एक्सरसाइज और वे हमें 'डैडासन' भी सिखाते थे। तब बिट्टू उन्हें सही करते हुए बोलता है, उसे 'डैडासन' नहीं 'शवासन' कहते हैं।
बिट्टू बोला- 'तू ना देसी है ना परदेसी'
बिट्टू इसके बाद अनुपम से उनके खाने पीने के बारे में पूछता है, तो वो कहते हैं कि मैं प्रोटीन शेक के बाद स्प्राउट्स लूंगा और चार अंडे खाऊंगा। तब बिट्टू बताता है कि कई दिनों बाद उसका दिल आलू-पूड़ी खाने का कर रहा है। तब अनुपम उससे पूछते हैं कि तुम इतने देसी-लोकल क्यों हो? तो वो कहता है, कि 'भई मैं इसलिए हूं देसी क्योंकि मैं जैसा हूं उसी में कम्फर्टेबल हूं। लेकिन तू ना देसी है और ना परदेसी है।' ये बाद सुनकर अनुपम एकबार फिर वहां से उठकर भाग खड़े होते हैं।
अनुपम ने शुरू की है नई सीरीज
ये वीडियोज अनुपम खेर इंस्टाग्राम पर अपनी नई सीरीज #WhenBittuMeetsAnupam के तहत शेयर कर रहे हैं। जिसमें वे अपने बचपन यानी बिट्टू से बातचीत करते नजर आते हैं। उनका कहना है कि बिट्टू ज्यादा वास्तविक और शुद्ध है। इन दोनों की बातचीत के दौरान बिट्टू हमेशा अनुपम के बनावटीपन की हंसी उड़ाता रहता है।इस बारे बताने के लिए एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, '#बिट्टू तथाकथित सफल व्यक्ति #अनुपम से ज्यादा वास्तविक है औरअनुपम को चिढ़ाना उसे काफीपसंद है।
सीरीज का दूसरा एपिसोड
##
सीरीज का पहला एपिसोड
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zxISgz
No comments:
Post a Comment