Monday, April 27, 2020

कंगना रनोट की 12 साल पुरानी तस्वीरें वायरल, 2008 में 2 महीने के लिए घूमने गई थीं यूरोप

कंगना रनोट अपना लॉकडाउन पीरियड मनाली में परिवार के साथ काट रही हैं। इस दौरान उनकी टीम ने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं जो कि कंगना के यूरोप ट्रिप के हैं।

इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा गया, 'मेजर थ्रोबैक देखिए: 2008 में कंगना यूरोप की सैर पर, वह 2 महीने के लिए वहां गई थीं। यह दिन उन बेफिक्र दिनों को याद करने के लिए हैं, तब तक जब तक हमें दोबारा यात्रा पर जाने का मौका न मिले। उनकी टीम ने एक और फैक्ट शेयर करते हुए बताया, iPhone के आने से पहले, कंगना हर जगह अपना कैमरा लेकर ट्रेवल करती थीं।'

21 साल की थीं कंगना: इस ट्रिप के दौरान कंगना 21 साल की थीं। जब उनकी फिल्म फैशन रिलीज हुई थी। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था। कंगना ने 2006 में गैंगस्टर से डेब्यू किया था।कंगना की पिछली फिल्म पंगा था जिसमें वह एक कबड्डी प्लेयर की भूमिका में थीं। इसके बाद अब वह जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में नजर आएंगी जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
throwback pictures of Kangana Ranaut's Italy trip from 2008


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W285ar

No comments:

Post a Comment