Tuesday, April 28, 2020

कभी बाबू राव तो कभी अक्षय बनकर इब्राहिम अली ने बनाया वीडियो, लोग बोले- 'बॉलीवुड आने की पूरी तैयारी है'

लॉकडाउन के चलते इब्राहिम अली खान अपने घर में फुरसत के पल बिता रहे हैं जिसके चलते अब उन्होंने टिकटॉक एप्प पर भी एंट्री कर ली है। टिकटॉक में आते ही इब्राहिम अपनी मजेदार वीडियोज से लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने फिल्म हेरा फेरी के डायलॉग को डब करते हुए मजेदार वीडियो बनाई है।

इब्राहिम अली खान की मजेदार वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस वीडियो में इब्राहिम बेहतरीन एक्सप्रेशन्स के साथ अक्षय कुमार का डायलॉग, 'स्टाइल है बाबूभैया स्टाइल'। जिसके बाद वो चश्मा लगाकर बाबू राव बनकर फनी अंदाज में कहते हैं, 'ये बाबू राव का स्टाइल है'।

वीडियो को देखकर फैंस उन्हें तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ये साफ दिखता है कि ये एक एक्टर है'। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'पूरी तैयारी है बॉलीवुड में आने की'।

इब्राहिम के वीडियो पर यूजर्स के कमेंट्स।

इब्राहिम अली काफी हद तक सैफ से मिलते हैं ऐसे में उन्हें एक्टिंगकरता देख कई लोग उन्हें सैफ का हमशकल बता रहे हैं। इब्राहिम अली के बॉलीवुड डेब्यू की मांग एक लंबे समय से की जा रही है। एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने बताया कि इब्राहिम को एक्टिंग से ज्यादा क्रिकेट में दिलचस्पी है, मगर अगर वो चाहें तो बॉलीवुड में आ सकते हैं।

सैफ और अमृता के 19 साल के बेटे इब्राहिम सबसे पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं। उनके बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही उनकी फैन फॉलोविंग देखने लायक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ibrahim Ali khan's funny video gone viral of babu rao and akshay kumar, netizen said - 'all set for bollywood debut'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WmmBdx

No comments:

Post a Comment