लॉकडाउन के दौरान कई लोगों की शादियों की खबर देशभर से आ रही हैं। ऐसे में बिग बॉस सीजन 2 के विनर रहेआशुतोष कौशिक का विवाह भी हो गया है।आशुतोष ने अलीगढ़ की रहने वाली अर्पिता से शादी की है। आशुतोष ने 26 अप्रैल कोनोएडा में अपनेघर की छत पर ही सात फेरे लिए। इस शादी मेंवर पक्ष से मां और बहन सहितमहज 4 लोगों की मौजूदगी रही। आशुतोष नेशादी का पैसा पीएम केयर्स फंडमें डोनेट किया है।
26 अप्रैल का था मुहूर्त : आशुतोष और अर्पिता की शादी का मुहूर्त 26 अप्रैल का ही था, इसलिए उन्होंने शादी के लिए छत को चुना। शादी करवाने वाले पंडित ने भी कोरोना वायरस से बचने के सभी सुरक्षा उपाय अपना रखे थे। वहीं शादी में भी केवल चार लोग ही मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W4coSI
No comments:
Post a Comment