Thursday, April 30, 2020

स्टाफ ने रिकॉर्ड किया था वीडियो, लड़खड़ाती आवाज में बोला था: शोहरत नाम ये सब आता है मेहनत के बाद

ऋषि कपूर, निधन से पहले भी एक बहुत बड़ी सीख देकर गए हैं। आखिरी रिकॉर्डेड वीडियो में उन्होंने हर एक को सफलता के लिए मेहनत करने की बात कही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें हाॅस्पिटल स्टाफ नजर आ रहा है, जिसने यह वीडियो बनाया है। यह तो वह इंसान भी नहीं जानता था कि सेलेब्रिटी के साथ बनाया यह वीडियो आखिरी हो जाएगा।

इस वीडियो में ऋषि लड़खड़ाती आवाज में कह रहे हैं-मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है, बहुत तरक्की करो सफलता प्राप्त करो, मेहनत करो, देखो शोहरत नाम ये सब आता है मेहनत के बाद। जब तक मेहनत और थोड़ी किस्मत साथ देगी तो फल अपने आप पेड़ों पर लगेंगे
बस उसके लिए यही एक गांठ बांध कर रखना।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rishi Kapoor Last Video recorded by hospital Staff one night before death


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YeZBj4

No comments:

Post a Comment