Wednesday, April 29, 2020

16 की उम्र में दूध वाले की बेटी से हुआ था इरफान को पहला प्यार, कजिन की वजह से हो गया था ब्रेकअप

हरफनमौला इरफान खान का इंतकाल हो गया है। बुधवार मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। इरफान खान की जिंदगी से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं, जो ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे। खासकर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में। मसलन, इरफान खान तब 16 साल के थे, जब उन्हें पहला प्यार अपने दूध वाले की बेटी से हो गया था। हालांकि, उन्हें यह प्यार हमेशा के लिए नहीं मिल सका। अपने ही कजिन की वजह से उन्हें लड़की से ब्रेकअप करना पड़ा था। खुद इरफान ने अपने इस अनोखे प्यार की कहानी एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी।

दूध लेने जाते थे, ताकि लड़की की शक्ल दिख जाए
इरफान ने कहा था कि 16 साल की उम्र में वे सिर्फ इसलिए दूध लेने जाते थे, ताकि दूधवाले की बेटी की शक्ल देख सकें। खास बात यह है कि लड़की भी उन्हें देखकर मंद-मंद मुस्कराया करती थी। एक दिन लड़की ने इरफान को अपने कमरे में बुला लिया। इरफान तब यह सोच रहे थे कि कुछ न कुछ होने वाला है। लेकिन लड़की ने अपनी कॉपी दी, जिसमें एक चिट्ठी रखी हुई थी। यह चिट्ठी इरफान को लड़की के बगल में रहने वाले एक लड़के को देनी थी। उस वक्त इरफान ने खुद को हीरो समझा और प्यार की कुर्वानी देने हुए चिट्ठी उस लड़के तक पहुंचा दी।

इरफान के घर आती थी लड़की
इरफान ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया था कि लड़की उनके घर आती थी और दोनों मिलकर छुप्पन छुपाई खेलते थे। इरफान की मानें तो उनके लिए लड़की के साथ बिताए ये पल किसी जन्नत से कम नहीं होते थे। लेकिन दोनों इरफान के कजिन की वजह से अलग-अलग हो गए। उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि एक दिन उनके चाचा के बेटे ने आकर कहा कि लड़की ने उसके साथ भी छुप्पन छुपाई खेली है। फिर क्या था उनका दिल टूट गया और उन्होंने लड़की से ब्रेकअप कर लिया।

गम में दो-तीन सप्ताह तक सुने मुकेश के गाने
इरफान के मुताबिक, लड़की से ब्रेकअप करने के बाद वे गम में डूब गए थे। उन्होंने बताया था कि उस वक्त ब्रेकअप के दर्द से बाहर आने के लिए दो-तीन सप्ताह तक वे लगातार मुकेश के गाने सुनते रहे थे। इस दौरान लड़की ने उनसे बात करने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Irrfan Khan First Love Story, When He Was Fall In Love With The Daughter Of Milk Seller


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aT8rG0

No comments:

Post a Comment