लॉकडाउन टाइम में एक तरफ जहां सेलेब्स अपने-अपने ढंग से अवसाद से बचने का तरीका बता रहे हैं, वहीं इस बीच जैकी श्राॅफ का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे जीवन दर्शन की बहुत ही अच्छी बात कहते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वे कह रहे हैं- अपना मेरूदंड सीधा रख, बाकी टेंशन मत ले। इस बीच उन्होंने अपने परिवार का उदाहरण भी दिया।
अनुपम ने की तारीफ : वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने भी उनकी तारीफ की है। अनुपम ने लिखा-जिस सादगी और बिंदासपन से मेरे दोस्त जैकी श्रॉफने जीवन के फलसफेको यहा बताया है कि उसकी मै जितनी तारीफकरूंउतनी ही कम है। एक इंसान जो जिंदगी की भावनाओं को महसूस करता है, उसके ही अंदर से, उसकी अंतरआत्मा से ही ऐसी फिलॉसफी निकल सकती है। धन्य हो। जरा सुनिये...
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W2q00U
No comments:
Post a Comment