एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सोमवार को एक फनी वीडियो शेयर किया। जिसमें उनके पति राज कुंद्रा अपने हाथों के बल खड़े होते दिख रहे हैं, वहीं शिल्पा खुद जमीन पर बैठी नजर आ रही हैं। हालांकि ये नजर का धोखा भर था, क्योंकि बाद में उनका डॉगी वीडियो में आकर उनकी पोल खोल देता है। दरअसल ये एक ट्रिकी वीडियो है, जिसे उल्टा देखने पर पूरा मामला समझ आ जाता है। इसी वजह से इसके साथ शिल्पा ने लिखा, 'उल्टा देखोगे तो सीधा दिखेगा'।
अपनी पोस्ट में शिल्पा ने लिखा, 'उल्टा देखोगे तो सीधा दिखेगा। जब आप चीजों को देखने का तरीका बदलते हैं, तो जिन चीजों को आप देखते हैं वो भी बदल जाती हैं। बस यही दिखाने जा रही हूं। जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है अगर आप जीवन की हर चीज के प्रति अलग और खुला दृष्टिकोण रखेंगे। बस इसके लिए आपको सिर्फ एक अलग दृष्टिकोण और बूम की जरूरत होती है। साथ ही राज कुंद्रा ये हाथों पर खड़े होना नहीं है, जिसकी कोशिश करने के लिए मैं तुमसे कह रही थी, लेकिन एक अनोखी तरह की सोमवार की प्रेरणा है। इसलिए इसे करना पड़ा।' मुस्कुराना बंद ना करें, सुरक्षित रहें, घर पर रहें। थैंक्स जयशेवाक्रमनी... अच्छी चीज भेजी।
वास्तव मेंजमीन पर सोए हुए थे राज
शिल्पा का ये वीडियो एक ट्रिकी वीडियो है, जिसमें राज असलियत में जमीन पर सोए रहते हैं, वहीं शिल्पा दीवार के सहारे पैर टिकाकर जमीन पर लेटी हैं। खास बात ये कि इस वीडियो को कैमरे को उल्टा करके बनाया गया है। इसलिए सबकुछ गड़बड़ नजर आता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KC6yTk
No comments:
Post a Comment