Sunday, April 26, 2020

रकुल ने रुटीन लाइफ का वीडियो शेयर कर लिखा- 'जब जीवन रूक जाता है और उसके अंदर एकरसता आ जाती है...'

एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपनी रुटीन लाइफ के बारे में सिर्फ 31 सेकंड में बताया है। इस वीडियो को उन्होंने 'रिपीट' नाम दिया है, क्योंकि उनकी यही दिनचर्या लॉकडाउन के बाद से लगातार चल रही है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'रिपीट- इसे कुशाल वर्मा ने निर्देशित और अनुभव आहूजा ने संपादित किया है। जब जीवन रूक जाता है और उसके अंदर एकरसता आ जाती है, तो हम किस तरह इसका सबसे अधिक लाभ उठाते हैं, यही बात हमें परिभाषित करती है।'

वीडियो में क्या कर रही हैं रकुल?

रकुल ने इस वीडियो में अपने हर उस रुटीन काम के बारे में बताया है, जिसे वे लॉकडाउन के दौरान कर रही हैं। वीडियो में वे सुबह उठकर अंगड़ाई लेतीं, कॉफी पीतीं, योग करतीं, ब्रेकफास्ट करतीं, किताब पढ़तीं, वीडियो कॉल पर बात करतीं, फैंस से इंटरेक्ट करतीं, टीवी देखतीं और सबसे आखिरी में उबासी लेकर सोने की तैयारी करती दिख रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रकुल प्रीत सिंह ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है, जिस पर वे अपने वर्कआउट और कुकिंग वीडियो डाल रही हैं। (फोटो/वीडियो साभारः रकुलप्रीत सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट से)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cMnEtG

No comments:

Post a Comment