फिल्ममेकर फराह खान कुंदर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन को शुक्रिया कहा। उन्होंने बताया कि अभिषेक ने अपने पालतू डॉगी का स्केच बनाने के बदले उनकी बेटी अन्या को 1 लाख रुपए दिए हैं। फराह ने लिखा कि ऐसा कौन करता है। अपनी पोस्ट के साथ उन्होंने अभिषेक को गले लगाते और डॉगी का स्केच पकड़े बेटी का फोटो भी शेयर किया।
अपनी पोस्ट में फराह ने लिखा, 'एक स्केच के लिए 1 लाख रुपए कौन देता है? सिर्फ अभिषेक बच्चन... जिसकी वजह से अन्या के दान की रकम सीधी दोगुनी हो गई। धन्यवाद मेरे पागल, बड़े दिलवाले दोस्त। तुम्हारे पास बड़ा सा हग आ रहा है, और मुझे पता है, तुम उससे नफरत करोगे।'
आवारा पशुओं के खाने का इंतजाम कर रही अन्या
फराह की 12 साल की बेटी अन्या लॉकडाउन के दौरान आवारा पशुओं और बेसहारा लोगों के खाने-पीने के इंतजाम के लिए स्केच बनाकर पैसे जुटा रही है। इसके लिए वो प्रति स्केच 1 हजार रुपए ले रही है और अभिषेक ने इसी काम के लिए उसे 1 लाख रुपए दिए हैं।
पोस्ट करके बताया था जमा हुए 1 लाख रुपए
एक हफ्ते पहले शेयर की पोस्ट के जरिए फराह ने बताया था कि अन्या ने स्केच बनाकर 1 लाख रुपए जमा कर लिए हैं। उन्होंने लिखा था, 'अन्या ने जमा किए 1 लाख रुपए। हर दिन स्कूल जाने से पहले, वहां से आने के बाद और छुट्टी के दिन वो बड़ी लगन के साथ दान के लिए पैसे जुटाने के लिए स्केच बनाती है। उन सभी को बहुत बड़ा सा धन्यवाद जिन्होंने दान दिया है। पूरी राशि का उपयोग आवारा पशुओं को खाना खिलाने और झुग्गियों में भोजन के पैकेट भेजने में किया जा रहा है।'
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aJl1r7
No comments:
Post a Comment