Thursday, April 30, 2020

जनता कर्फ्यू के दिन स्वस्थ नजर आ रहे थे ऋषि कपूर, नीतू के साथ कोरोना वॉरियर्स के लिए जमकर बजाई थी थाली

ऋषि कपूर हमेशा से ही सोशल इश्यूज पर अपनी राय सामने रखते आए हैं। जब कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी जी ने जनता कर्फ्यू का एलान किया तो ऋषि कपूर ने इसका जमकर सपोर्ट किया था। जनता कर्फ्यू के बाद ऋषि काएक वीडियो भी सामने आया थाजिसमें वो पूरे जोश के साथ कोरोना वॉरियर्स के लिए थाली बजाते दिख रहे थे। ये आखिरी वीडियो है जिसमें ऋषि स्वस्थ नजर आए हैं।

22 मार्च को हुए जनता कर्फ्यू के पहले ऋषि कपूर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इसका सपोर्ट करते हुए पोस्ट शेयर की थी। ऋषि ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा याद रखना, 'मैं संकल्प लेता हूं कि मैं 22 मार्च, रविवार को जनता कर्फ्यू का पालन करुंगा'। इसके बाद ऋषि और नीतू का एक वीडियो सामने आया था जिसमें दोनों बांद्रा पाले हिल्स के अपने बंगले की बालकनी में खड़े होकर कोरोना वॉरियर्स का शुक्रिया अदा कर रहे थे। इस दौरान ऋषि कपूर एक हाथ में थाली और दूसरे में चम्मच लिए काफी खुश नजर आ रहे थे। वीडियो में ऋषि काफी स्वस्थ दिख रहे हैं।

इसके पहले भी वाइफ नीतू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 20 मार्च को एक वीडियो शेयर की थी जिसमें ऋषि कपूर वर्चुअल क्लास में योगा करते नजर आ रहे हैं। नीतू और ऋषि लॉकडाउन के बाद से ही अपने पाले हिल्स के घर में हीं हैं। वहीं बेटे उनसे दूर आलिया भट्ट के साथ समय बिता रहे थे। ऋषि कपूर के भर्ती होने की खबर मिलते ही आलिया भी रणबीर को सपोर्ट देने अस्पताल पहुंची थीं।

##

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rishi Kapoor was looking healthy on the day of janta curfew, shows his support with wife for Corona Warriors


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aTWzTY

No comments:

Post a Comment