एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर करते हुए अपने मुंबई स्थित बंगले के सामने और पीछे का नजारा दिखाया। उन्होंने बताया कि उनके घर के पिछले हिस्से में दूर-दूर तक पेड़-पौधे और हरियाली है और ये हिस्सा उन्हें बेहद पसंद है। वहीं एक हाईराइज बिल्डिंग को दिखाते हुए उन्होंने कहा इसकी वजह से क्षितिज का नजारा बिगड़ गया।
वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'बस एक और सुंदर शाम #मडआईलैंडलाइफ #क्वारैंटाइनलाइफ #लॉकडाउन2020।' वीडियो में उन्होंने मडआईलैंड इलाके में स्थित बंगले के आसपास का नजाया दिखाया। ये वीडियो उन्होंने अपने छोटे बेटे आयुष्मान की बालकनी में खड़े होकर बनाया था। इस वीडियो में उनके पति और दोनों बेटे नीचे गार्डन में एक्सरसाइज करते दिखे।
कमर में दर्द की वजह से किया आराम
वीडियो में अर्चना ने कहा, 'मैं आयुष्मान की बालकनी में खड़ी हूं और आज मैं आराम कर रही हूं, क्योंकि मेरी कमर में थोड़ा सा दर्द है। वो ज्यादा नहीं है, लेकिन अगर मैंने आराम नहीं किया तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा और मैं अगले कई दिनों तक घूमने नहीं जा सकूंगी।'
पीछे का नजारा है बेहद सुंदर
आगे उन्होंने कहा, 'मड आईलैंड की ये एक और सुंदर शाम है। वो बिल्डिंग मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है। क्योंकि क्षितिज पर दिख रही वो एकमात्र बिल्डिंग है। जब ये यहां नहीं थी ये तो यहां का नजारा बहुत सुंदर होता था, वैसे अभी भी सुंदर है।
सामने है कई हाईराइज बिल्डिंग्स
आगे वो बोलीं, 'तो वो घर का पिछला हिस्सा है, और ये सामने का हिस्सा है, यहां बहुत सारी बिल्डिंग है। बहुत सारे लोग रहते हैं यहां पर। ये हमारे घर का सामने का हिस्सा है और वो पिछला। हमें पिछला हिस्सा बेहद पसंद है। क्योंकि यहां पर इस बिल्डिंग के अलावा और कुछ नहीं दिखता। सिर्फ पेड़, पंछी, पौधे और सिर्फ हरियाली। तो अब मैं अपनी इस आराम वाली शाम को एन्जॉय करने जा रही हूं। बाय दोस्तों।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bIG4vg
No comments:
Post a Comment