Sunday, April 26, 2020

करण जौहर ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर माफी मांगी, कहा- कई लोगों के लिए यह असंवेदनशील थीं

लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर शेयर किए गए अपने कई वीडियो के लिए करण जौहर ने माफी मांगी है। उन्होंने लिखा है कि यह वीडियो मुश्किलों का सामना कर रहे कई लोगों के लिए असंवेदनशील थे। दरअसल, लॉकडाउन के दौरान निर्माता-निर्देशक करण जौहर बहुत सारे वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। अपनी मां, अपने बच्चों और खुद के वीडियो शेयर कर वे फैंस को बता रहे हैं कि उनका लॉकडाउन टाइम किस तरह बीत रहा है। LockdownWithTheJohars हैशटैग के साथ शेयर किए जा रहे इन वीडियो में करण जौहर के बच्चे अपने पिता के ड्रेसिंग सेंस पर साफगोई से राय रख रहे हैं और ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं।


Thank You Celebrities वीडियो देखकर भावुक हुए करण
हाल ही में एक और वीडियो वायरल हो हुआ है। इस वीडियो का नाम है Thank You Celebrities। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से सेलिब्रिटी एलेन डिजेनर्स और अमांडा बर्न के लिए लॉकडाउन एक वेकेशन की तरह है, जिसे वे अपने घरों में एन्जॉय कर रहे हैं और इसी दौरान लाखों लोग लॉकडाउन की वजह से मुसीबतों का सामना कर रहे हैं। यही वीडियो देखकर करण जौहर भावुक हो गए।


वीडियो में दिखाया गया कि किस तरह से एक मेडिकल वर्कर को अपने वर्क प्लेस पर बुरे व्यहार का सामना करना पड़ा, किस तरह से एक आदमी की जॉब चली गई और एक व्यक्ति को सड़कों पर रहना पड़ रहा है, क्योंकि उसे उसके मकान मालिक ने घर से निकाल दिया। इस वीडियो को लेखक अनिरुद्ध गुहा ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा- यह कोविड-19 का वीडियो है, जो मायने रखता है। यह केवल उन लोगों के बारे में है, जो मायने रखते हैं। शुक्रिया सेलिब्रिटीज।


करण ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर की, माफी मांगी
करण ने ट्विटर पर अनिरुद्धा गुहा की पोस्ट शेयर कर लिखा- इस वीडियो ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। मुझे यह अहसास हो रहा है कि मेरी कई पोस्ट कई लोगों के लिए बेहद असंवेदनशील थी। मैं तहेदिल से माफी मांगता हूं और यह बताना चाहता हूं कि मेरी कोई भी पोस्ट जानबूझकर नहीं की गई थी, पर इसमें भावनात्मक दूरदर्शिता की कमी थी। मैं माफी मांगता हूं।

फैंस ने करण जौहर का हौसला बढ़ाया
करण जौहर की इस भावुक पोस्ट के बाद कई फैंस उनके समर्थन के लिए आगे आए हैं। फैंस ने कहा कि करण जौहर ने जो पोस्ट लॉकाडाउन के दौरान पोस्ट किए हैं, उनमें उनके बेहद प्यारे बच्चे दिखाई दे रहे हैं। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। कुछ फैंस ने कहा कि लॉकडाउन के मुश्किल वक्त में करण जौहर के वीडियो खुशियां फैला रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Karan Johar felt sorry on his social media post, saying- It was insensitive for many people during the pandemic


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xQfgL1

No comments:

Post a Comment