Monday, April 27, 2020

कंगना रनोट स्टारर 'थलाइवी' के मेकर्स को करोड़ों का नुकसान, शूटिंग के लिए तैयार सेट धूल खा रहा

कंगना रनोट की अगली फिल्म तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ है। सुनने में आया है कि फिल्म के मेकर्स को लॉकडाउन शुरू होने के बाद से अब तक 5 करोड़ का नुकसान हो चुका है क्योंकि उन्हें बिना शूटिंग स्टूडियो के रेंट और मेंटनेंस की कीमत देनी पड़ रही है। टीम ने हैदराबाद स्थित एक स्टूडियो में 45 दिन के शूट के लिए संसद भवन का सेट बनाया था। मगर जबसे ये सेट बना है तब से टीम एक भी दिन के लिए वहां शूट नहीं कर पाई जिस वहज से मेकर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ा।

बारिश से पहले शूट करना होगा पोर्शन
अब मेकर्स को लॉकडाउन खुलने का बेसब्री से इंतजार है ताकि वे इससे जुड़े हुए आउटडोर शूट को पूरा कर सकें। टीम चाहती है कि बारिश शुरू होने से पहले वे इस सेट से संबंधित पोर्शन शूट कर ले क्योंकि बरसात की वजह से पूरा सेट खराब होने पर उन्हें फिर से सेट बनवाना पड़ेगा। ऐसे में मेकर्स का खर्चा और बढ़ जाएगा। एएल विजय निर्देशित इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल-तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut starrer 'Thalaivi' makers loses crores due to lockdown


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W1QmA8

No comments:

Post a Comment