लॉकडाउन के दौरान वेटरन एक्टर धर्मेंद्र मुंबई के करीब स्थित अपने फार्महाउस में रह रहे हैं। 84 साल के हो चुके धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी रुटीन लाइफ से जुड़े अपडेट्स नियमित रूप से सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने एक नया वीडियो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें वे एकबार फिर अपने फार्महाउस पर उगी सब्जियां दिखाते नजर आए।
वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'जुनून के साथ छोटे पैमाने, आशीर्वाद के साथ बड़े पैमाने पर ले जाते हैं। अपना ध्यान रखें। आप सबको प्यार। #लॉकडाउनलाइफ #लॉकडाउन #लॉकडाउन2020'
वीडियो में बोले- रोज देखता हूं कितनी सब्जी हुई
शेयर किए वीडियो में वे कहते हैं, 'दोस्तों ब्रोकली (हरी फूलगोभी) भी होने लगी है, साइज देखो, क्या साइज है। बैंगन, टमाटर, गिल्खी, टमाटर सबको तराजू पर तौलता हूं। कि आज कितनी सब्जी हुई है। खुशी होती है, जितनी ज्यादा बढ़ा सकूं, अभी कोरोना ने बंद कर दिया है यहां। तो इसमें ही लगा रहता हूं। खुश रहो, टेक केयर।'
कुछ दिन पहले भी दिखाई थी सब्जियां
इससे चार दिन पहले भी उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने फॉर्महाउस में उगे टमाटर, पत्तागोभी और बैंगन दिखाते हुए कहा था, कि 'दूध-सब्जियां सबकुछ तो होता है यहां, कभी-कभी सोचता हूं यहां धर्मेंद्र स्टॉल खोल लूं।'
##
फॉर्महाउस में उगे केले और चीकू भी दिखा चुके
इससे पहले 19 अप्रैल को शेयर किए वीडियो में उन्होंने अपने फॉर्महाउस में उगे केले और चीकू फैंस को दिखाए थे। साथ ही एक अन्य वीडियो में वे खेत जोतते भी नजर आए थे। एक वीडियो में उन्होंने कोरोना को इंसान के बुरे कर्मों का नतीजा भी बताया था।
####
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yKufGe
No comments:
Post a Comment