टीवी से लेकर फिल्मों में अपनी पहचान बना चुकीं हिना खान इन दिनों अपनी मजेदार पोस्ट के जरिए फैंस को एंटरटेन कर रही हैं। हाल ही में हिना ने अपने पहले रोजे की कुछ झलक शेयर की थी जिसके बाद उन्होंने एक मजेदार वीडियो के जरिए बताया है कि किस तरह रोजा रखने के बावजूद उनकी मां उनसे बाथरूम साफ करवा रही हैं।
हिना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ स्टोरीज शेयर की हैं। इनमें हिना ने फैंस से रमजान में घर पर ही रहकर इबादत करने की अपील की है। उन्होंने कहा, 'आप सब लोग लॉकडाउन का पालन करें, अपने घरों में रहें और घर से ही दुआ करें'।
इसके आगे हिना ने अपना बाथरूम दिखाते हुए कहा, 'मैंने अपनी नमाज पूरी कर ली है जिसके बाद मेरी मम्मी ने मुझे एक टास्क दिया है, और वो टास्क ये है। इसके बाद हिना ने मुंह बनाते हुए कहा, अब मुझे ये सब साफ करना है। तो क्या हुआ कि मैंने रोजा रखा है, काम करना पड़ेगा'।
हिना खान ने रमजान के पहले दिन अपनी सेहरी और परिवार के साथ इफ्तार की तस्वीरों भी शेयर की हैं। हिना 24 अप्रैल को रिलीज हुई शॉर्ट फिल्म 'स्मार्टफोन' में नजर आई हैं। उल्लू एप्प पर रिलीज हुई फिल्म में उनके साथ कुणाल रॉय कपूर और अक्षय ओबेरॉय भी मुख्य किरदार में हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S8f0xK
No comments:
Post a Comment