Friday, April 24, 2020

अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज 'पाताल लोक' का टीजर हुआ रिलीज, अमेजन प्राइम पर 15 मई को होगी स्ट्रीम

साल 2018 में आई फिल्म जीरो के बाद अनुष्का शर्मा ने फिल्मों से दूरी बना ली है। अब एक लंबे समय बाद फिर अनुष्का अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट प्रोडक्शनमें बनींवेब सीरीज 'पाताललोक' लेकर आ रही हैं। इसका टीजर आज रिलीज कर दिया गया है जिसे 15 मई से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया जाएगा।

अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 'पाताल लोक' का टीजर शेयर किया है। इसके साथ अनुष्का लिखती हैं, 'सामाज की रहस्यमयी जगह से एक क्राइम थ्रिलर, जो आपके दुनिया देखने के नजरिए को बदल देगी'। सीरीज के टीजर को बेहतरीन ग्राफिक्स के साथ तैयार किया गया है। इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि सीरीज की कहानी समाज में हो रहे क्राइम, डार्कसाइड और भ्रष्टाचारपर आधारित होगी।

'पाताल लोक' सीरीज में गुल पनाग, नीरज कोबी और जय अहलावत मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज को अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट द्वारा बनाया जा रहा है। ये पहली बार है जब अनुष्का ओटीटी प्लेटफॉर्म में अपना हाथ आजमा रही हैं। इससे पहले उनके प्रोडक्शन में 'एनएच17', 'फिलौरी' और 'परी' फिल्म बन चुकी हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anushka Sharma's web series Palat Lok's teaser released, will be streamed on Amazon Prime on 15


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bAp7Df

No comments:

Post a Comment