Thursday, April 2, 2020

मैरी कोन्डो हैं दीपिका की इंस्पिरेशन किचन के डिब्बों पर लगने वाले लेबल सोते हुए रणवीर के माथे पर चिपकाए!

दीपिका पादुकाेण ने एक बार फिर होम क्वारैंटाइन टाइम को फनी अंदाज में सेलिब्रेट किया है। इंडिया और इंडस्ट्री लॉक डाउन में दीपिका इंडियन कुकिंग सीख रही हैं। जिसके लिए उन्होंने पिछले दिनों कुछ मसालों और किचन के सामान की पर्चियां बनाकर रखीं थीं। इन्हीं में से एक पर्ची उन्होंने हसबैंड की भी बनाई, जिसे सोते हुए पति रणवीर के माथे पर चिपका कर उनकी फोटो खींच ली।

जापानी ऑथर हैं मैरी कोन्डो : इस फोटो के साथ दीपिका ने लिखा-सीजन वन, एपिसोड 7 और कोविड-19 के दौर में उत्पादकता। खास बात यह है कि दीपिका खुद को जापान की ऑथर-टीवी होस्ट और कंसलटेंट मैरी कोन्डो की तरह बनाना चाहती हैं। इसलिए वे हर पोस्ट के साथ इसे हैश टैग #wannabemariekondo भी लिखरही हैं।

पिछले दिनों एक इंटरव्यू में दीपिका ने अपनी तमन्ना जाहिर की थी।दीपिका ने बताया था- 'रणवीर कभी किचन में नहीं जाते, मैं वेस्टर्न कुकिंग में बहुत अच्छी हूं। इटालियन और कॉन्टिनेंटल खाना अच्छा बनाती हूं। मैं इस समय इंडियन कुकिंग सीखना चाहती हूं हालांकि मुझे कुकर से हमेशा से ही डर लगता है। मैं धनिया, पुदीना, बेसन और आटे में फर्क भी जानना चाहती हूं।'

फनी रिप्लाय भी मिले : दीपिका की इस पोस्ट पर उनकी बहन अनीशा ने भी कमेंट किया और लिखा- अब तक का सबसे बेहतर एपिसाेड, स्क्रिप्ट राइटर के लिए तालियां।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण कबीर सिंह की फिल्म 83 में एक बार फिर साथ काम करते नजर आएंगे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bI1qZh

No comments:

Post a Comment