Saturday, April 25, 2020

बिना लाइट के लाइव चैट कर रहे थे विराट, अनुष्का ने अचानक लाइट ऑन की तो मिला मजेदार रिएक्शन

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली लगातार अपनी मजेदार केमिस्ट्री से फैंस को इंप्रेस कर रहे हैं। हाल ही में विराट-अनुष्का का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं जिसमें विराट अंधेरे में क्रिकेटर एबी डी विलियर्स से लाइव चैट कर रहे थे कि तभी अनुष्का ने आकर लाइट ऑन कर दी। अचानक उजाला देखकर विराट ने खुश होकर उन्हें शुक्रिया किया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विराट क्रिकेटर एबी डी विलियर्स से लाइव सेशनके दौरान बातचीत कर रहे थे मगर उन्होंने अपने घर की सभी लाइट्स बंद कर रखी थीं। अनुष्का ने इसे देखकर सारी लाइट्स ऑन कर दी। अचानकर जली लाइट्स को देखकर विराट खुश हो जाते हैं और कहते हैं 'थैंक्स माय लव'। इसके बाद विराट और एबी डी विलियर्स ये देखकर हंस देते हैं।

इसके पहले शुक्रवार को अनुष्का ने गिब्रिश चैलेंज लेते हुए कुछ वीडियोज शेयर किए थे जिसमें विराट अपना वर्कआउट करते हुए उनकी मदद कर रहे थे। लॉकडाउन के बीच दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब एंटरटेन कर रही है।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Virat gives beautiful reaction when Anushka sharma suddenly turns on the light during his live chat with cricketer


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VYFBOO

No comments:

Post a Comment