Friday, April 24, 2020

सारा ने इब्राहिम के साथ मस्ती भरा वीडियो किया शेयर, पोस्ट में एक बार फिर दिखा उनकी पोएट्री का हुनर

सारा अली खान भी बाकी स्टार्स की तरह अपने घर में लॉकडाउन टाइम बिता रही हैं। ऐसे में उन्हें मस्ती के लिए भाई इब्राहिम अली खान का साथ मिल रहा है। सारा ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे इब्राहिम के साथ नॉक नॉक गेम खेलती नजर आ रही हैं, और इब्राहिम सारा की हाजिर जवाबी के आगे चुप हो जाते हैं। इस वीडियो के साथ एक बार फिर सारा की पोएट्री राइटिंग का हुनर भी देखने मिला है।

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब सारा ने भाई के साथ मस्ती का वीडियो शेयर किया है। यह दोनों का पसंदीदा गेम है। इसके पहले भी सारा ने इसी नॉक नॉक राउंड के कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें अक्सर सारा ही जीतते हुए नजर आई हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sara ali khan shared a fun video with her brother ibrahim and her poetry skills once again seen in the post


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eIAkUh

No comments:

Post a Comment