Thursday, April 2, 2020

लॉकडाउन में ब्वॉयफ्रेंड के साथ योग कर रहीं सुष्मिता, इंटिमेट फोटो शेयर कर लिखा- कठिन दौर आखिरी नहीं होता

सुष्मिता सेन देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण घर में ही वक्त बिता रही हैं। हालांकि, इस अवधि का इस्तेमाल वे अपनी फिटनेस पर कर रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ कुछ फोटो शेयर की हैं, जिनमें दोनों योग करते नजर आ रहे हैं। सुष्मिता इन फोटो के साथ एक नोट भी लिखा है, जिसमें वे कह रही हैं कि इंसान को हर बाधा के खिलाफ मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत रहना चाहिए।

सुष्मिता ने लिखा है, "कठिन दौर आखिरी नहीं होता...कठिन लोग बनाते हैं। जिंदगी के लिए प्रतिबद्ध रहना शक्तिशाली होता है। जिंदगी के लिए हमेशा रास्ता खोजिए। कभी-कभी सभी को सेवा की जरूरत होती है। समझदारी यही है कि हर बाधा के खिलाफ इशारा मिलते ही जीवन की मदद करने के लिए मानसिक रूप से मजबूत और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें।"

##

इससे पहले सुष्मिता ने रोहमन और बेटी अलीशा का वीडियो साझा किया था। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "मेरी दुनिया। सरल एकजुटता और पर्याप्त हंसी। हर स्थिति का लाभ उठाना सीखें। उम्मीद और सकारात्मकता की शक्ति पहचानकर पहाड़ को भी चलाया जा सकता है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Lockdown: Sushmita Sen works out with boyfriend Rohman Shawl, Shares their intimate Photos


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X4rBWa

No comments:

Post a Comment