अजय देवगन 2 अप्रैल को 51वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनके फैन्स ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं सोशल मीडिया के जरिए दीं। इस पर अजय ने भी बर्थडे विश करने वालों को निराश नहीं किया। अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एनिमेटेड वीडियो शेयर करके एकदम अलग अंदाज में अजय ने फैन्स को थैंक्स कहा है।
मैसेज में कहा स्टे होम स्टे सेफ : अजय ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- मैं निजी तौर पर हर एक को शुक्रिया कहता हूं, जिनकी वजह से मेरा जन्मदिन खास बना। सुरक्षित रहें। एनिमेटेड वीडियो में भी अजय की आवाज में घर पर रहने और सुरक्षित रहने की बात सुनाई दे रही है।
भुज-मैदानमें आएंगे नजर : बात अजगय के आगामी प्रोजेक्ट्स की करें तो वे 'मैदान' में फुटबॉल कोच और'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' में एयरफोर्स पायलट के किरदार में नजर आएंगे। पिछले दिनों की इसकी शूटिंग गुजरात में चल रही थी, लेकिन कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए देश में लॉकडाउन चल रहा है। इसलिए फिल्हाल पूरी इंडस्ट्री ही होम क्वारैंटाइन है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UVtGkl
No comments:
Post a Comment