Friday, April 24, 2020

अर्चना ने भाग्यश्री की तारीफ की, तो वो बोली आपसे ही सीखा है साधारण कॉमेडी पर भी खूब हंसना

लॉकडाउन के दौरान एक्ट्रेस अर्चना पूरनसिंह ने अपनी हाउसमैड भाग्यश्री को भी फेमस कर दिया है। बीते कई दिनों से वे लगातार उसके वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर रही हैं। जो लोगों को भी खूब पसंद आ रहे हैं। शुक्रवार को शेयर किए वीडियो में अर्चना ने यही बात उसे बताई तो वो बोली मैंने हंसना आपसे ही सीखा है, आप साधारण कॉमेडी पर भी हंस लेते हो और ताकि किसी का दिल नहीं दुखे।

इस वीडियो को शेयर करते हुए अर्चना ने लिखा, 'भाग्यश्री के साथ बातचीत। वो बहुत खुश थी कि उसकी पोस्ट्स को इतनी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलीं। #लॉकडाउन 2020 #quarantinelife #भाग्यश्रीरॉक्स' वीडियो में हुए सवाल-जवाब के दौरान भाग्यश्री की समझदारी से अर्चना अचंभित रह गईं। जिसके बाद उन्होंने उससे उसकी पढ़ाई के बारे में पूछकर यूजर्स को बताया किइतना कम-पढ़ी लिखी होने के बाद भी ये कितनी अच्छी बातें कर लेती है।

अर्चना ने कहा- तेरे वीडियो को लोग पसंद कर रहे

इस वीडियो में अर्चना ने भाग्यश्री को बताया कि तेरे वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग तेरे बारे में बहुत अच्छी बातें करते हैं। कहते हैं कि वो (भाग्यश्री) लॉकडाउन में हमारे लिए खुशियां लेकर आई है, वो मस्तीभरी बातें करती है। तो तुझे कैसा लगता है?

भाग्यश्री बोली- कमजोर कॉमेडी पर भी हंसना आपसे सीखा

तब भाग्यश्री कहती है, 'मैं नहीं बता सकती कि कितना अच्छा लगता है, क्योंकि हमने लॉकडाउन में किसी को खुश रखने की कोशिश की और इसका सारा श्रेय आपको ही जाता है। क्योंकि हमने आपसे ही सीखा है लोगों को हंसाना। कॉमेडी ठीक भी ना हो तो उस पर हंसना। तब अर्चना कहती हैं, 'तू मेरी राज की बातें खोल रही है भाग्यश्री।'

'आप किसी का दिल नहीं दुखाते'

तब सफाई देते हुए भाग्यश्री कहती है, 'नहीं पर आप किसी का दिल नहीं दुखाते, आप हमेशा दिखाते हो कि आपने अच्छा किया है, तो उनको भी खुशी हो जाता है, और तसल्ली मिल जाती है कि वो इससे भी बेहतर कर सकते हैं, बेहतर एंटरटेनमेंट कर सकते हैं।'

अर्चना ने पूछा- तू कहां तक पढ़ी है, तो वो बोली- तीसरी तक

उसकी बातें सुन अर्चना कहती हैं, 'भाग्यश्री तू कितनी क्लास पास है?' तो वो कहती है 'तीसरी तक'। तब अर्चना कहती हैं, 'क्या आप सुन रहे हैं दोस्तों, ये सिर्फ तीसरी क्लास तक पढ़ी है, लेकिन फिर भी कितनी समझदारी की बातें करती हैं।'फिर वो भाग्यश्री से कहती हैं, 'तू इतनी समझदारी की बातें करती हैं, इतनी तो बहुत सारे पढ़े-लिखे उच्च शिक्षित लोग भी बातें नहीं करते। तब भाग्यश्री कहती है, तो फिर आपको देख-देख के ही सीखा होगा, अच्छा क्या होता है, बुरा क्या होता है। ये भी आपसे ही हमने सीखा है। पहले तो मम्मी-पापा से सीखा है, उसके बाद तो आप ही मिले हो इसलिए।'

भाग्यश्री की बातें सुन अर्चना बोलीं- आभारी आहो

आगे अर्चना पूछती हैं, 'लेकिन ना तू मेरी तारीफ करती है तो ऐसा ना लगे की भाग्यश्री मैडम की झूठी तारीफ कर रही है।' तो वो कहती है, 'नहीं इसमें कोई झूठ नहीं है, शक नहीं है, जो रियल है वही बोल रहे हैं। यहां पर आकर शूट नहीं कर रहे हैं और लोगों को दिखा रहे हैं। ऐसा नहीं है मैं जो भी बोल रही हूं दिल से बोल रही हूं। अर्चना कहती हैं, ये जो वीडियो मैं ले रही हूं, एक्चुअली में लोगों को दिखा रही हूं, लेकिन इसमें स्क्रिप्ट नहीं है।' इसके बाद भाग्यश्री एकबार फिर अर्चना की तारीफ करने लगती हैं, तो अर्चना कहती हैं 'आभारी आहो'।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अर्चना अपनी हाउसमैड भाग्यश्री को परिवार के सदस्य की तरह बताती हैं। (फोटो और वीडियो साभारः अर्चना पूरनसिंह के सोशल मीडिया अकाउंट से)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zstB0w

No comments:

Post a Comment