Friday, April 24, 2020

हिना खान ने शेयर किया मजेदार वीडियो, फैंस को बताया टैटू ना बनवाने की वजह

टीवी से लेकर फिल्मों में अपनी पहचान बना चुकीं हिना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हिना लॉकडाउन के बाद से ही अपने घर से वीडियो शेयर करके फैंस को एंटरटेन कर रही हैं। हाल ही में हिना का एक मजेदार वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होने बताया है कि आखिर उन्होंने टैटू क्यों नहीं बनवाया।

हिना ने पहली बार अपना टिकटॉक वीडियो अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। ये वीडियो उन्होंने एक डायलॉग को डब करते हुए बनाया है। जब उनसे कहा जाता है कि मुझे हमेशा से लगताथा कि आपको टैटू है। इसका करारा जवाब देते हुए हिना कहती हैं, 'हनी, क्या आप कभी बंपर के स्टिकर को बेंटले पर लगाओगे'। हिना ने काफी बेहतरीन एक्सप्रेशन देते हुए वीडियो शेयर किया है जिसमें कई लाइक्स आ रहे हैं।

रिलीज हुई हिना की शॉर्ट फिल्म 'स्मार्टफोन'

हैक्ड के बाद अब हिना खान की शॉर्ट फिल्म 'स्मार्टफोन' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। इसे शुक्रवार को उल्लू एप्प पर रिलीज किया गया है जिसमें हिना के साथ कुणाल रॉय कपूर और अक्षय ओबेरॉय भी मुख्य किरदार में हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hina Khan shares funny video, tells fans the reason for not getting tattooed


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y0hmT6

No comments:

Post a Comment