Friday, April 24, 2020

दिव्या भारती पर बोलीं साजिद नडियाडवाला की दूसरी पत्नी वर्धा, 'मैंने उनकी जगह लेने की कोशिश नहीं की, बच्चे उन्हें फिल्मों में देखकर बड़ी मम्मी बुलाते हैं'

साजिद नाडियाडवाला की दूसरी पत्नी वर्धा नाडियाडवाला ने दिव्या भारती को लेकर एक इंटरव्यू में कई बातें शेयर की हैं। दिव्या साजिद की पहली वाइफ थीं जिनकी 27 साल पहले रहस्यमई हालात में मौत हो गई थी। वर्धा ने बताया कि दिव्या आज भी परिवार की यादों में बसी हैं और उन्होंने कभी उनकी जगह लेने की कोशिश नहीं की।

बच्चे बुलाते हैं बड़ी मम्मी: वर्धा ने कहा,'लोग अक्सर कई तरह के सवाल पूछते हैं और मुझे ट्रोल भी करते हैं लेकिन मैं कहना चाहूंगी कि दिव्या आज भी हमारी जिंदगी का हिस्सा हैं।उनका परिवार, उनके पिता, उनके भाई कुणाल हमारे लिए परिवार की तरह हैं, वह हर खुशी में शामिल होते हैं। दिव्या के जन्मदिन या पुण्यतिथि पर हम एक-दूसरे से बात करते हैं। जब मेरे बच्चे दिव्या की फिल्में देखते हैं तो उन्हें बड़ी मम्मी कहकर बुलाते हैं।'


वर्धा ने आगे कहा,'साजिद और दिव्या के परिवार के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं, वह दिव्या के पिता के लिए उनके बेटे के जैसे हैं। मैंने कभी दिव्या की जगह लेने की कोशिश नहीं की। मैंने अपनी जगह बनाई। यादें हमेशा खूबसूरत होती हैं।'


19 साल की उम्र में हो गई थी मौत: दिव्या ने साजिद से 20 मई, 1992 को शादी की थी।इसके 11 महीने बाद 5 अप्रैल, 1993 को 19 साल की उम्र मेंउनकी मौत हो गई। दिव्या की मौत का कारण पांचवीं मंजिल की बालकनी से गिरना बताया गया लेकिन मौत के कारणों पर हमेशा विवाद बना रहा। 1990 में आई तेलुगु फिल्म 'बोबली राजा' से डेब्यू करने वाली दिव्या ने 1992 में बॉलीवुड फिल्म 'विश्वात्मा' में काम किया। इस फिल्म में दिव्या पर फिल्माया गया गीत 'सात समुंदर पार' आज भी लोगों की जुबान पर रहता है। इसके अलावा उन्होंने 14 फिल्मों में काम किया जिनमें से ज्यादातर हिट साबित हुई थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Warda Khan Nadiadwala opens up on Sajid Nadiadwala’s former wife and actress Divya Bharti


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S3LhG1

No comments:

Post a Comment