Wednesday, October 23, 2019

'उजड़ा चमन' के मेकर्स का नया दांव, आयुष्मान की फिल्म 'बाला' से एक हफ्ते पहले 1 नवम्बर को रिलीज होगी

बॉलीवुड डेस्क. कमोबेश एक ही विषय पर बनी फिल्म उजड़ा चमन और बाला के मेकर्स लगातार एक-दूसरे को चौंकाने वाले फैसले ले रहे हैं। ताजा मामला उजड़ा चमन की नई रिलीज डेट का है। फिल्म के मेकर्स ने नए पोस्टर्स के साथ नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। अब यह फिल्म आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला से एक हफ्ते पहले 1 नवम्बर को रिलीज होगी।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के एक ट्वीट के अनुसार इस फिल्म को पहले 8 नवम्बर को रिलीज किया जाना था। लेकिन बाला के मेकर्स ने ट्रेलर के साथ अपनी रिलीज डेट इसके ठीक एक दिन पहले यानी 7 नवम्बर को घोषित कर दी थी। जिसके बाद फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने इसे नैतिक तौर पर गलत करार दिया था।

यह है फिल्म की कास्ट और कहानी : उजड़ा चमन में सन्नी सिंह लीड रोल में हैं। जो सिर पर बाल न होने की समस्या से परेशान हैं और कई जतन करते हुए नजर आते हैं। वहीं उनके साथ फिल्म मेंमानवी गारू, करिश्मा शर्मा, ऐश्वर्या सखूजा भी नजर आएंगी।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ujda Chaman has to release one week earlier from ayushman khurana Starrer Bala on 1 Nov 2019


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MFNZQ0

No comments:

Post a Comment