Friday, October 25, 2019

कॉपी का आरोप लगाने वालों को कैट ने दिया जवाब, कहा - महान दिमाग वाले ऐसे ही सोचते हैं

बॉलीवुड डेस्क. कैटरीना कैफ ने अपने ब्यूटी रेंज "के" पर उठ रहे कॉपी के सवाल पर प्रतिक्रिया दी है। एक इंटरव्यू के दौरान कैट ने कॉपी करने के आरोपों पर कहा कि "महान दिमाग इसी तरह सोचते हैं"। ब्यूटी रेंज के प्रमोशन के लिए बनाए गए एड पर यूजर्स ने कॉपी करने की बात कही थी। उनका कहना था कि कैटरीना ने किम कर्देशियां के "केकेडब्लयु" कैंपेन की कॉपी है।कैट की इस नई शुरुआत को कई बॉलीवुड हस्तियों ने सराहा और प्रमोट भी किया है।

हाल ही में कैटरीना कैफ ने "नायका" के साथ मिलकर अपना ब्यूटी रेंज "के" लॉन्च किया है। सोशल मीडिया पर एड वीडियो आने के बाद से ही यूजर्स ने उनपर कॉपी के आरोप लगाने शुरु कर दिए थे। यूजर्स के अनुसार कैट का एड किम कर्देशियां के कैंपेन वीडियो से मिलता जुलता है। हालांकि कैट ने इंटरव्यू के दौरान बात का खंडन करते हुए कहा कि "खैर.. मुझे बस इतना ही कहना है कि महान दिमाग इसी तरह सोचते हैं"।

कैटरीना कैफ आखिरी बार सलमान खान के साथ "भारत" में नजर आई थीं। फिलहाल वे रोहित शेट्टी की फिल्म "सूर्यवंशी" में व्यस्त हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kat gave an answer to people, saying - great minds think alike


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32NRo4G

No comments:

Post a Comment