Thursday, October 24, 2019

टीवी शो 'इशारों इशारों में' सेट पर घायल हुए मुदित नायर, हाथ में आए 7 टांके

टीवी डेस्क.हाल ही में सीरियल 'इशारों इशारों में' के सेट पर लीड एक्टर मुदित नायर एक सीक्वेंस शूट करते वक्त घायल हो गए। इसके बावजूद मुदित ने शूट रोकने से इनकार कर दिया। शो से जुड़े एक करीबी बताते हैं की टीम मेंबर्स मुदित को तुरंत पास के हॉस्पिटल लेकर गए और उन्होंने वहां सिर्फ ड्रेसिंग करने के लिए कहाऔर लौटकर सीक्वेंस खत्म किया। हालांकि इसके बाद उनके सारे शूटिंग सीक्वेंस कैंसिल कर दिए गए।

इस तरह हुई घटना : दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, घटना के बारे में बात करते हुए मुदित ने कहा- शो में योगी एक इलेक्ट्रॉनिक आइटम रिपेयरिंग शॉप के मालिक हैं। कहानी में एक सीन था जहां योगी अपनी टूटी हुई शादी से नाराज है और अपनी दुकान में रेडियो फेंकता है। दृश्य को करते समय मेरे साथ एक दुर्घटना हो गई, जहां मुझे रेडियो के शार्प कॉर्नर्स से जबरदस्त कट लग गया।

7 टांके लगवाकर शुरू की शूटिंग : इससे मेरे हाथों से काफी ब्लीडिंग होने लगीऔर शूटिंग रोकनी पड़ी। यह देखते हुए कि हम बहुत इम्पोर्टेन्ट सीन की शूटिंग कर रहे थे और ज्यादातर सीन्स मेरे बिना अधूरे हैं, मैं तुरंत पास के हॉस्पिटल में गया। 7 स्टिचेस के बाद मैं वापस पहुंचा और 30 मिनट के बाद शूटिंग फिर से शुरू की। अबमैं समय पर ड्रेसिंग और देखभाल करता हूं, जिससे मुझे अगले सीन्स के लिए मजबूत रहने में मदद मिलती है।”

मदद के लिए किया बदलाव : मुदित आगे कहते हैं, "मैं अपने काम केहेक्टिक शेड्यूलको समझता हूं और मेरा हर सीन में रहना फिलहाल बहुत जरूरी है, इसलिए मेरे पास सचमें छुट्टी लेने का ऑप्शन नहीं है, लेकिन चैनल और निर्माता ने इस घटना को देखते हुए काफी ध्यान दिया और इसलिए स्टोरी में कुछ बदलाव किएहैं और मेरे काम को थोड़ा आसान बना दिया गया।”

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
TV actor Mudit Nayar injured on set 7 stitches came in hand


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33XBh4T

No comments:

Post a Comment