Tuesday, October 22, 2019

बप्पी लहिरी ने लेडी गागा और एकॉन के साथ गाया गाना, साल के अंत में होगा रिलीज

बॉलीवुड डेस्क. गोल्ड के शौक के लिए मशहूर म्यूजिक कम्पोजर बप्पी लहिरी जल्द ही लेडी गागा और एकॉन के साथ नजर आने वाले हैं। बप्पी लहिरी के अनुसार उन्होंने अमेरिकन सिंगर लेडी गागा के साथ दो गाने रिकॉर्ड किए हैं। अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर के अनुसार यह गाने इस साल के अंत तक रिलीज हो सकते हैं।

गाने के बारे में बप्पी ने बताया कि "मैंने लेडी गागा ने साथ दो गाने रिकॉर्ड किए हैं। यह गाने हिंदी और इंग्लिश मिक्स होंगे, इस में हिंदी पार्ट मैंने अपनी स्टाईल में गाया है जबकि लेडी गागा ने अंग्रेजी में। अब हम इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।" उन्होंने बताया कि एकॉन के साथ भी दो माह पहले गाना रिकॉर्ड किया था। यह गाना भी जल्दी रिलीज होने वाला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bappi Lahiri sings with Lady Gaga and Akon, to be released at the end of the year


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2P7YJrP

No comments:

Post a Comment