बॉलीवुड डेस्क.दिवाली पर देश की लक्ष्मी के योगदान को सामने लाने के लिए पीएम मोदी ने 'भारत की लक्ष्मी' हैश टैग से एक कैम्पेन शुरू किया है। दीपिका पादुकोण ने इसी से जुड़ा एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें भारत की लक्ष्मी की कहानियों को शेयर करने की अपील की है। वीडियो में दीपिका और पीवी सिंधु, सिंधु ताई की कहानी बता रही हैं।
इसलिए सपोर्ट कर रहीं दोनों : स्पोर्ट्स आइकन पीवी सिंधु और दीपिका लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं। दीपिका खुद लिव लव लाफ फाउंडेशन की संस्थापक हैं। हाल ही में उन्होंने वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डेपर 'क्लोसेट' की शुरुआत की, जहां वह अपने निजी कलेक्शन से कपड़ों की नीलामी करती हैं और उससे हुई इनकम का इस्तेमाल वह फाउंडेशन के लिए करती हैं।
##पीएम मोदी ने भी किया शेयर : इस वीडियो को खुद पीएम ने भी री-ट्वीट किया है। कैप्शन में पीएम मोदी ने लिखा- भारत की नारी शक्ति प्रतिभा और तप, दृढ़ संकल्प और समर्पण का प्रतीक है। हमने हमेशा से ही नारी सशक्तिकरण के बारे में पढ़ा है। इस वीडियो के जरिए पीवी सिंधु और दीपिका पादुकोण ने भारत की लक्ष्मी का पर्व सेलिब्रेट करने का सशक्त संदेश दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2N1ogQT
No comments:
Post a Comment