Thursday, October 24, 2019

जब रघु ने आयुष्मान को कह दिया था फेक, रोडीज के ऑडीशन का ओल्ड वीडियो वायरल

बॉलीवुड डेस्क.आयुष्मान खुराना की इस साल दो बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और तीसरी आने वाली है। बी-टाउन ए लिस्टर्स में शुमार आयुष्मान एमटीवी के रियलटी शो रोडीज में अपनी किस्मत आजमाने गए थे। उनका ऑडीशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शो के जज रघु उन्हें फेक कहते हुए नजर आ रहे हैं।

सैकंड सीजन के विनर थे आयुष्मान : फिलमों में अपने अभिनय से धाक जमा चुके आयुष्मान रोडीज के सैकंड सीजन के विजेता थे। वायरल वीडियो में 20 साल के आयुष्मान की ऑडीशन के दौरान जज रघु फेक कहते हुए इनसल्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी एक पंच लाइन फेमस थी - दोस्त बनाना मेरी खूबी ही नहीं मेरा पेशा भी है।

रघु जब आयुष्मान को फेक होने के लिए टोकते हैं तो वे अपने बचाव में कहते हैं एक एक्टर हूं तो रघु ने कहा- मैं आपकी एक्टिंग में इंटरेस्टेड नहीं हूं। इस वीडियो में आयुष्मान अपनी उसी मुस्कान के साथ नजर आ रहे हैं जो आज तक उनके चेहरे पर दिखाई देती है।इन दिनों आयुष्मान शुभ मंगल ज्यादा सावधान की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं उनकी अगली फिल्म बाला 7 नवम्बर को रिलीज होने वाली है।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
in viral video Raghu insulted Ayushmann Khurrana for being fake on Roadies audition


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2p0g63q

No comments:

Post a Comment