बॉलीवुड डेस्क.दिशा पाटनी की एक और फिल्म 'केटीना' की शूटिंग 25 अक्टूबर से शुरू हो रही है। फिल्म से दिशा का फर्स्ट लुक सामने आया है। जिसमें वे एकता कपूर की तरह ढेर सारे ब्रेसलेट्स और अंगूठियां पहने नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि इस फिल्म का प्रोडक्शन भी एकता कपूर ही कर रही हैं।
क्या एकता की बायोपिक है फिल्म :दिशा का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए एकता ने लिखा है- केटीना का सबको जय माता दी। (वह पहले टीना थी, अब केटीना, क्योंकि के उस पर सूट करता है - ऐसा उसके ज्योतिषी ने कहा) लेकिन यार इतनी सारी अंगूठियां कौन पहनता है? दिशा पाटनी जैसी पहले कभी नहीं देखी होंगी। पसंदीदा कहानी, शूटिंग शुरू। फर्स्ट लुक सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि यह एकता की बायोपिक तो नहीं?
पहले यह थी चर्चा : इसी फिल्म को लेकर बॉलीवुड गलियारों में यह चर्चा थी कि फिल्म रोम-कॉम है। जिसमें दिशा एक छोटे शहर की पंजाबी लड़की का रोल निभाएंगी। अब आई खबरों के अनुसार महिला केन्द्रित फिल्म का डायरेक्शन आशिमा छिब्बर कर रही हैं। इसकी कहानी राज शांडिल्य ने लिखी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ogF5il
No comments:
Post a Comment