Tuesday, October 29, 2019

बिहार के 25 बाढ़ पीड़ित परिवारों को एक करोड़ रुपए डोनेट करेंगे अक्षय कुमार

बॉलीवुड डेस्क. खिलाड़ी अक्षय कुमार ने बिहार में आई बाढ़ में पीड़ित 25 परिवारों को एक करोड़ रुपए सहायता राशी देने का फैसला किया है। यह रकम पीड़ित परिवारों को छट पूजा के दौरान चैक के रूप में दी जाएगी। इस मौके पर अक्षय ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के आगे सभी विवश हैं। इससे पहले भी अक्षय पुलवामा हमले में हुए शहीदों के परिवारों को 5 करोड़ की सहायता दी थी। हाल ही में अक्षय की "हाउसफुल 4" रिलीज हुई है।

बिहार में आई बाढ़ में अपना सब कुछ खो चुके कई परिवारों को अक्षय कुमार की मदद राहत पहुंचाएगी। अक्षय 25 परिवारों को 4-4 लाख रुपए के चैक प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि "प्राकृतिक आपदा हमें याद दिलाती है कि हम उसके सामने कुछ नहीं हैं। ऐसे मौके पर हम जो भी मदद कर सकते हैं हमें करनाचाहिए। उन्होंने कहा कि इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता कि हम उनको फिर से शुरुआत करने में मदद करें जो अपना सब कुछ खो चुके हैं।"

इस साल अक्षय कुमार की एक और फिल्म "गुड न्यूज" रिलीज होगी। यह फिल्म साल के अंत में 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हाल ही में उनकी फिल्म "हाउसफुल 4" रिलीज हुई है, जिसमें उनके अलावा रीतेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सनन, पूजा हेगड़े, कृति खरबंदा, राणा दग्गुबती अहम भूमिका में हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Akshay Kumar to donate one crore rupees to 25 flood-affected families of Bihar


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MYhdtD

No comments:

Post a Comment