Thursday, October 24, 2019

सुपरमॉडल एमिली रतजकोव्सकी के खिलाफ 1.5 लाख डॉलर का मुकदमा दायर, इंस्टा पर पोस्ट की थी फोटो

हॉलीवुड डेस्क. इंस्टाग्राम पर अपनी ही फोटो पोस्ट करने पर सुपरमॉडल एमिली रतजकोव्सकी के खिलाफ 1.5 लाख डॉलर का मुकदमा दायर हुआ है। यह मुकदमा पापराजी फोटोग्राफर रॉबर्ट ओ नील द्वारा कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में किया गया है। इतना ही नहीं उन्होंने एमिली से फोटो से हुई सारी कमाई भी देने की मांग की है। नील के अनुसार एमिली ने बिना उनकी मर्जी के फोटो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया था। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब नील ने किसी कलाकार पर फोटो पोस्ट करने के मामले में मुकदमा दायर किया है। इससे पहले वे गिगी हदीद के खिलाफ भी इसी तरह का केस दर्ज करा चुके हैं।

रॉबर्ट ओ नील के अनुसार 28 वर्षीय एमिली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर "मूड फॉरेवर" कैप्शन के साथ जो फोटो पोस्ट की थी, वो उनके द्वारा क्लिक की गई थी। नील का कहना है कि मॉडल ने फोटो को बिना लाइसेंस कराए फोटो का उपयोग किया है।

रॉबर्ट ने इससे पहले सिंगर जायन मलिक की फोटो पोस्ट करने के मामले में मॉडल गिगी हदीद के खिलाफ भी केस किया था। पिछले हफ्ते स्टार सिंगर जस्टिन बीबर भी इसी तरह के मामले में फंसे थे। जस्टिन पर फोटोग्राफर रॉबर्ट बारबरा ने केस किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
$150,000 lawsuit against Supermodel Emily Ratajkowski filed for posting an image on insta


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JjMFQJ

No comments:

Post a Comment