टीवी डेस्क.पिछले 'वीकेंड का वार' में सलमान खान ने बताया था कि इस हफ्ते डबल एविक्शन होगा और एक लड़का-एक लड़की बाहर जाएंगे। लड़कों में आसिम रियाज, सिद्धार्थ डे, पारस छाबड़ा और अबु मलिक नॉमिनेटेड थे। वहीं लड़कियों में रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा का नाम शामिल रहा। हालांकि, अचानक से इस एविक्शन में एक ट्विस्ट आ गया और इसमें दो नहीं बल्कि सिर्फ एक कंटेस्टेंट हुआ नॉमिनेट और वो हुए अबू मलिक।
घर से बाहर आने के बाद, अबू मलिक ने दैनिक भास्कर से कुछ खास बातकी।
-
घर के अंदर मेरा एक्सपीरियंस बहुत ही अच्छा रहा। यूंकह सकते हैं किजिन्दगी का सबसे मज़ेदार अनुभव मिला मुझे इस शो में आकर। ऐसी कई यादें हैं जो मैं इस घर से लेकर जा रहा हूं। ज्यादा वक्त बिताने को नहीं मिला लेकिन जितना मिला वो हमेशा याद रहेगा।
-
सच कहूं तो जब मैंने इस शो को साइन किया था तब मुझे यकीन था किमैं इसके फिनाले तक तो पहुंच ही जाऊंगा। तीन महीने के अंत तक ना सही, चौथे हफ्ते के अंत तक तो पहुंच ही जाऊंगा, जो किफर्स्ट फिनाले था। हालांकि मेकर्स को किसी न किसी को एविक्ट तो करना ही था, उन्हें लगा किमुझे एविक्ट करके उनको फायदा होगा यानी की एविक्शन भी हो गया और उनका क्लाइमेक्स भी ख़राब नहीं हुआ। मुझे लगता था किमेरे साथ-साथ सिद्धार्थ डे भी घर से निकलने वाले थे। हालांकि इस ट्विस्ट ने मुझे भी चौका दिया। उसे फिर से घर में रख दिया और मुझे निकाल दिया।
-
इस खेल में मुझसे सिर्फ ये गलती हुई किमैं घर में औरतों से ज्यादा कनेक्ट नहीं कर पाया। मैं खुद भी नहीं चाहता था क्योंकि यंग लड़कियों के बीच जाकर मैं और भी बेवकूफ लगता। लड़की के साथ बैठकर बातें कर रहा हूं, कनेक्शन बनाने की कोशिश कर रहा हूंया उनकी सेवा कर रहा हूं, मुझे ये आइडिया बिलकुल पसंद नहीं हैं। सच कहूं तो मुझे इस बात का पछतावा भी नहीं है। लेकिन एक बात बता दूं किघर में कोई सेफ नहीं है। हर कोई एक दूसरे की पीठ पीछे बोलता हैऔर कोई भी इस गेम को सच्चे तरीके से नहीं खेल रहा है। मौका मिला तो फिर से वाइल्ड कार्ड एंट्री करना चाहूंगा।
-
सिद्धार्थ शुक्ल और शहनाज़ गिल बहुत ही स्मार्ट तरीके से गेम खेल रहे हैं। वे जानते हैं की किस तरह से किसे क्या जवाब देना हैं। अब तक दोनों की अपने खेल को बहुत सही तरीके से खेल रहे हैं। पारस छाबरा भी मेरे हिसाब से आगे जाएंगे। उनमे से किसी एक को फाइनल तक जाता देखना चाहता हूं।
-
सिद्धार्थ और रश्मि के रिलेशनशिप के बारे में ज्यादा कुछ समझ नहीं पाया हूं। हो सकता है जब वे साथ काम कर रहे थे तब कुछ हुआ होगा।जो अब यहांइस घर में नजर आ रहा है। हालांकि इतना जरूर है किवे एक-दूसरे को बहुत अच्छे से जानते हैं और एक दूसरे को समझते हैं। उनकीये बॉन्डिंग घर में जरूर दिख रही थी।
-
सलमान खान को मैं उनके टीनेज के दौर से जानता हूं। जब उन्होंने अपना करियर शुरू किया थातब से मैं उन्हें जानता हूं। यहांतक किमैंउन्हें अपने शो में लेकर जाया करता था। कई सारे देश अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया में हमने साथ में कॉन्सर्ट किएहैं। फिर मैंने उनके साथ उनके घर के प्रोडक्शन में काम किया हैं। हालांकि पिछले 15 साल से मैं उन्हें नहीं मिला, अब क्यों नहीं मिला ये मुझे भी नहीं पता। कोई मेरा उनसे झगड़ा नहीं था, न ही उन्होंने मुझे कभी इस दौरान बुलाया। इतने सालों बाद मैं 'बिग बॉस' के द्वारा उन्हें मिला और बस शो में भी उतना ही इंटरेक्शन हुआ। इससे ज्यादा हम दोनों के बीच कोईबात नहीं हुई।
-
अबु ने इस फ्यूचर प्लानिंग के सवाल पर मुस्कुराते हुए जवाब दिया-अब जब घर से निकल गया हूंतो फिर से अपने मुशिकल शोज पर अपना ध्यान दूंगा और अपने गाने रिकॉर्ड करूंगा। जो इतने सालों से करता आया हूं, फिर से उसी राह पर चलूंगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2N1Gq54
No comments:
Post a Comment