Thursday, October 31, 2019

रणवीर सिंह ने शादी-पार्टी के लिए पोस्ट किया एड, दीपिका ने कहा- बुकिंग के लिए संपर्क करें

बॉलीवुड डेस्क. अगर आप रणवीर सिंह को अपने यहां शादी, पार्टी में बुलाना चाहते हैं तो उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण से संपर्क कर सकते हैं। यह एड हाल ही में रणवीर सिंह ने इंस्टा पर अपने सेल्फी के साथ पोस्ट किया है। मजे की बात यह है कि "एंटरटेनर फॉर हायर" कैप्शन के साथ पोस्ट की गई तस्वीर पर दीपिका ने कमेंट किया है कि बुकिंग के लिए आप मुझसे कॉन्टेक्ट करें।

बुधवार को रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर ब्लू शेरवानी के साथ सेल्फी पोस्ट की। रणवीर ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा कि "शादी सीजन आ गया है। शादी, बर्थडे पार्टी के लिए एंटरटेनर उपलब्ध है।" उनके इस पोस्ट पर पत्नी दीपिका ने कमेंट किया कि "बुकिंग के लिए संपर्क करें।" इस फिल्मी कपल के सोशल मजाक पर यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे हैं।

फिलहाल रणवीर और दीपिका अपनी अगली फिल्म "83" में व्यस्त हैं। यह फिल्म अप्रैल 2020 तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं दीपिका की फिल्म "छपाक" अगले साल की शुरुआत यानी जनवरी में रिलीज होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ranveer Singh posted Ad for wedding-party, Deepika said- contact for booking


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Nq0PB6

No comments:

Post a Comment