बॉलीवुड डेस्क.करण जौहर इस बार बिंदु दारा सिंह के बेटे फतेह रंधावा को लॉन्च करने जा रहे हैं। फतेह, करण की आगामी "दोस्ताना 2" में नजर आ सकते हैं। इस फिल्म में फतेह के अलावा टीवी स्टार लक्ष्य भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। फतेह लीजेंड पहलवान और एक्टर दारा सिंह के पोते हैं।
बेटे फतेह की लॉन्चिंग को लेकर पिता बिंदु का कहना है कि "फतेह ने बीते चार सालों में एक्टिंग के हर डिपार्टमेंट में काफी मेहनत की है और मेहनत का फल हमेशा मिलता है।" सूत्रों के अनुसार करण को लगता है फतेह में बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं, वो भी वरुण और सिद्धार्थ की तरह स्टार बन सकता है।"दोस्ताना 2" में कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर और लक्ष्य मुख्य भूमिका में होंगे। इससे पहले करण ने ही आलिया भट्ट, अनन्या पांडे, वरुण धवन जैसे स्टारकिड्स को बॉलीवुड में लॉन्च किया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MPcIRQ
No comments:
Post a Comment